यदि आप त्वचा की कई समस्याओं से परेशान हैं तो आप अपनी त्वचा पर एलोवेरा और हल्दी का पेस्ट लगा सकते हैं. ऐसे में जानते हैं इसके फायदों के बारे में…
यदि त्वचा पर एलोवेरा लगाया जाए तो इससे त्वचा की कई समस्याएं दूर हो सकती हैं. वहीं यदि एलोवेरा में हल्दी मिलाकर लगाई जाए तो इससे त्वचा को कई तरीकों से फायदा हो सकता है. ऐसे में लोगों को इन फायदों के बारे में पता होना जरूरी है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि यदि त्वचा पर एलोवेरा मिलाकर लगाया जाए तो इससे क्या-क्या फायदे हो सकते हैं. पढ़ते हैं आगे…
त्वचा पर लगाएं एलोवेरा और ये मसाला
यदि आप त्वचा के दाग धब्बों से परेशान है और इन्हें दूर करना चाहते हैं तो ऐसे में आप अपनी त्वचा पर एलोवेरा और हल्दी के साथ-साथ मुल्तानी मिट्टी को लगा सकते हैं. ये फेस पर दाग धब्बों को हल्का करने में मददगार साबित हो सकता है.
यदि आप त्वचा पर ग्लो बरकरार रखना चाहते हैं या चेहरे की चमक दूर हो गई है तो ऐसे में आप एलोवेरा और हल्दी के पेस्ट में गुलाब जल को मिला सकते हैं. यह मिश्रण खोई हुई चमक को लौटाने में आपके काम आ सकता है.
यदि आप अपनी त्वचा को हेल्दी बनाए रखना चाहते हैं तो ऐसे में आप अपनी त्वचा पर केवल हल्दी और एलोवेरा का पेस्ट भी लगा सकते हैं. इसके अंदर विटामिन ई, विटामिन सी और कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो त्वचा को हेल्दी बनाए रखें में आपके काम आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें– IRCTC: रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी, करा रहा चारधाम यात्रा, रहना-खाना होगा फ्री!
खुजली और जलन की समस्या को दूर करने में भी एलोवेरा और हल्दी आपके बेहद काम आ सकती है. इसे लगाने से त्वचा पर होने वाले रैशेज दूर हो सकते हैं. इस मिश्रण में एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीमाइक्रोबियल्स गुण मौजूद होते हैं जो एक्ने की समस्या से भी राहत दिला सकते हैं. ऐसे में इसका इस्तेमाल एक्ने की समस्या को दूर करने में कर सकते हैं.
नोट – ऊपर बताए गए बिंदुओं से पता चलता है कि एलोवेरा और हल्दी त्वचा के लिए बेहद उपयोगी है. लेकिन यदि आपको त्वचा से संबंधित कोई दूसरी समस्या है तो इस मिश्रण का इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूरी लें.