All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Mutual Fund: तीन साल में 10,000 की SIP से तैयार करें 10 लाख से ज्यादा का फंड, जानिए सभी डिटेल्स

Mutual Fund: म्यूचुअल फंड एसआईपी कैलकुलेटर से पता चलता है कि इस फंड में 10,000 रुपये का मासिक निवेश तीन साल में बढ़कर लगभग 10.9 लाख रु. हो गया.

ये भी पढ़ें7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, 30 अप्रैल को खाते में आएंगे 1.20 लाख रुपये, हो गया ऐलान!

नई दिल्ली. आजकल के समय में हर व्यक्ति कम समय में ज्यादा की तलाश करता है. बैंक एफडी, एलआईसी, पोस्ट ऑफिस बिना जोखिम के निवेश के ऑप्शन्स हैं लेकिन इनमें रिटर्न थोड़ा कम होता है. जिसके चलते लोग म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश करना बहुत पसंद कर रहे हैं. म्यूचुअल फंड में आप छोटी एसआईपी (SIP) करके बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप भी अपने पोर्टफोलियो को बेहतर बनाना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड स्कीम (Mutual Fund Scheme) में निवेश करना एक बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

आज हम आपको एक ऐसी म्यूचुअल फंड स्कीम के बारे में बता रहे हैं जिसने अपने निवेशकों को पिछले तीन साल में 10,000 की SIP पर 10 लाख से ज्यादा का फंड तैयार करके दिया है. यह म्यूचुअल फंड है क्वांट स्मॉल कैप फंड डायरेक्ट प्लान (Quant Small Cap Fund Direct Plan).

ये भी पढ़ें– बैंक एफडी छोड़िये अब पोस्ट ऑफिस दे रहा धांसू ब्याज, 7 फीसदी के करीब पहुंचा रिटर्न, सुरक्षा की फुल गारंटी

निवेशकों को मिला बंपर रिटर्न
कई फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स लोगों को म्यूचुअल फंड में निवेश करने की सलाह देते रहते हैं. क्वांट स्मॉल कैप फंड ने डायरेक्ट प्लान के तहत निवेशकों को पिछले 3 साल में 64.5 फीसदी का रिटर्न मिला है. इस फंड में 10,000 रुपये का मासिक निवेश तीन साल में बढ़कर लगभग 10.9 लाख रु. हो गया. वहीं स्कीम के रेगुलर प्लान ने तीन साल में 62.19 फीसदी का रिटर्न दिया है. जिससे 10,000 रुपये की मसिक एसआईपी लगभग बढ़कर 10.4 लाख रु. हो गयी.

ये भी पढ़ें– Gold Price Update: बेटी के लिए कर डालें सोने-चांदी की खरीदारी, कीमतों में हो गई है भारी गिरावट; जान लें आज के ताजा दाम

टॉप स्टॉक होल्डिंग्स
अप्रैल 2023 के लिए फंड की फैक्टशीट के लिए टॉप स्टॉक होल्डिंग्स रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, जिंदल स्टेनलेस, आरबीएल बैंक, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर, पंजाब नेशनल बैंक, बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल, उषा मार्टिन और जस्ट डायल इस स्मॉल कैप फंड द्वारा रखे गए शीर्ष 10 स्टॉक हैं. क्वांट स्मॉल कैप प्लान ने अपनी पूंजी का 15.3% बैंकों को आवंटित किया है, इसके बाद पेट्रोलियम उत्पाद (6.52%), फार्मास्यूटिकल्स (5.86%) और निर्माण (5.78%) हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top