बेंगलुरु. चुनावी राज्य कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को एक बड़ा झटका लगा है. बीजेपी के पूर्व नेता और कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी (Laxman Savadi) आज कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. राज्य कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बेंगलुरु में इसकी जानकारी दी. लक्ष्मण सावदी ने 12 अप्रैल को अथानी विधानसभा सीट से अपना टिकट काटे जाने के बाद विधान परिषद सदस्यता और भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इससे पहले कांग्रेस (Congress) के कई नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. इस बार कांग्रेस में बीजेपी का कोई बड़ा नेता शामिल हुआ है.
ये भी पढ़ें– Gas: पूरा खेल ही पलट गया! नीलाम हो रही है रिलायंस की ये चीज, अडानी बना खरीदार
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार पूर्व भाजपा नेता लक्ष्मण सावदी के कांग्रेस में शामिल होने पर कहा कि ‘कोई शर्त नहीं है. उनको लगता है कि उसका अपमान किया गया है. ऐसे बड़े नेताओं को कांग्रेस पार्टी में लाना हमारा कर्तव्य है. 9-10 से अधिक मौजूदा विधायक हैं, जो हमसे जुड़ना चाहते हैं लेकिन हमारे पास उन्हें समायोजित करने के लिए जगह नहीं है.’ कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी ने राज्य कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार और राज्य में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया से बेंगलुरु में उनके आवास पर मुलाकात की.
ये भी पढ़ें– Weekly Horoscope (10-16 April): सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा सप्ताह, किसको मिलेगा भाग्य का साथ
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने मीडिया से कहा कि आज शाम 4 बजे कांग्रेस पार्टी में लक्ष्मण सावदी को औपचारिक तौर से शामिल किया जाएगा. इस मौके पर वे मीडिया से बात करेंगे. वहीं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने कहा कि ‘बीजेपी को सावदी के साथ इस तरह से व्यवहार नहीं करना चाहिए था. कांग्रेस में शामिल होने की लक्ष्मण सावदी की एकमात्र शर्त है कि उनके साथ सही व्यवहार किया जाए.’ सिद्धारमैया ने कहा कि ‘ये शत प्रतिशत तय है कि लक्ष्मण सावदी को अथानी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया जाएगा. मुझे उम्मीद है कि वे जरूर जीतेंगे.’