All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

खो गया है AAdhaar, चिंता की नहीं कोई बात, घर बैठे बनवाएं नया, कैसे करें अप्‍लाई, कितना आएगा खर्च? जानें सबकुछ

How to Order Aadhaar PVC Card Online: आधार कार्ड खोने या खराब होने पर आप ऑनलाइन और ऑफलाइन बनवा सकते हैं. ऑनलाइन पीवीसी आधार के लिए अप्‍लाई करने की फीस 50 रुपये है.

ये भी पढ़ेंStone on Railway Track: रेलवे ट्रेक पर आखिर क्यों बिखरे होते हैं पत्थर? कभी सोचा है आपने, असल वजह जानकर चकरा जाएगा सिर

How to Order Aadhaar PVC Card Online : आधार कार्ड (Aadhar Card) एक महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज है. हमारी पहचान का यह एक पुख्‍ता प्रमाण बन चुका है. इसके अलावा अब इसे अपने राशन कार्ड, पैन कार्ड और कुछ अन्‍य दस्‍तावेजों और अकाउंट के साथ लिंक करना भी अनिवार्य हो गया है. कुल मिलाकर हम कह सकतें हैं कि अब इसके बिना काम चलना लगभग नामुमकिन हो गया है. ऐसे में अगर किसी का आधार कार्ड खो जाए, तो उसका चिंतित होना स्‍वाभाविक है. इसके गुम होने पर आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

आधार यूजर्स की इसी परेशानी को दूर करने के लिए यूआईडीआई आधार के खोने या खराब होने पर उसे आसानी से दोबारा बनवाने की सुविधा देती है. अच्‍छी बात यह है कि ये सेवा ऑनलाइन उपलबध है. इसलिए अगर आपका आधार कार्ड खो हो गया है या खराब हो गया है तो आप घर बैठे PVC आधार कार्ड मंगवा सकते हैं. पीवीसी यानी पॉलिविनाइल क्लोराइड कार्ड्स एक तरह का प्लास्टिक कार्ड होता है, जिस पर आधार कार्ड की जानकारियों को प्रिंट किया जाता है.

ये भी पढ़ें– Rozgar Mela: पीएम मोदी गुरुवार को 71 हजार युवाओं को बांटेंगे नियुक्ति पत्र, इन क्षेत्रों में लोगों को मिली है नौकरी

लगेंगे 50 रुपये
नया PVC कार्ड बनवाने के लिए 50 रुपए फीस आपको देनी होगी. पीवीसी आधार कार्ड में सिक्योर QR कोड, होलोग्राम, माइक्रो टेक्स्ट, कार्ड जारी करने और प्रिंट करने की तारीख और अन्य जानकारियां होती हैं.

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

  • UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाएं.
  • ‘My Aadhaar’ सेक्शन में जाकर ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर क्लिक करें.
  • अपने आधार का 12 डिजिट का नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी या 28 डिजिट की आधार एनरोलमेंट आईडी (EID) डालें.
  • इसके बाद सिक्योरिटी कोड या कैप्चा भरें.
  • ओटीपी के लिए ​Send OTP पर क्लिक करें.
  • रजिस्टर्ड मोबाइल पर आए OTP को को निर्धारित स्‍थान पर भरें और सब्मिट पर क्लिक करें.
  • सबमिशन के बाद आपको आधार PVC कार्ड का एक प्री-व्यू आपको सामने होगा.
  • इसके बाद आपको नीचे दिए गए पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • आपको पेमेंट पेज पर भेजा जाएगा. यहां 50 रुपए फीस जमा करनी होगी.
  • पेमेंट पूरा करने के बाद आपके आधार PVC कार्ड का ऑर्डर पूरा हो जाएगा.
  • स्पीड पोस्ट के जरिए यूआईडीआई आपका आधार आपके घर पहुंचाएगा.

ये भी पढ़ें– बैंक एफडी छोड़िये अब पोस्ट ऑफिस दे रहा धांसू ब्याज, 7 फीसदी के करीब पहुंचा रिटर्न, सुरक्षा की फुल गारंटी

ऑफलाइन भी बनवा सकते हैं
अगर आप ऑनलाइन नहीं बनवाना चाहते तो आप इसे ऑफलाइन भी बनवा सकते हैं. इसके लिए आपको आधार केंद्र जाना होगा. वहां जाकर आप आसानी से अपना नया आधार कार्ड बनवा सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top