बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब का कहर सामने आया है. मोतिहारी में संदिग्ध परिस्थितियों में आठ लोगों की मौत हो गई. जबकि छह से ज्यादा लोग बीमार हैं.
ये भी पढ़ें– Corona In Bihar: बिहार में कोरोना के मामले बढ़े, पटना बना हॉट स्पॉट, यहां लगी पाबंदियां
बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब का कहर सामने आया है. मोतिहारी में संदिग्ध परिस्थितियों में आठ लोगों की मौत हो गई. जबकि छह से ज्यादा लोग बीमार हैं. बीमार लोगो और ईलाज करने वाले डॉक्टरों की मानें तो सभी की मौत जहरीली शराब पीने से मौत हुई है. एक तरफ मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है तो दूसरी तरफ आनन फानन में शव को दफनाया जा रहा है. मोतिहारी जिल प्रशासन मौत को डायरिया की वजह बता रहा है. मोतिहारी प्रशासन के दावे से इतर सदर अस्पताल का इमरजेंसी रजिस्टर में दर्ज रिकॉर्ड और शराब पीने वालों का बयान प्रशासन के दावे को झूठा करार दे रहा है.
जी मीडिया संवाददाता ने बताया कि मोतिहारी में दोपहर से अबतक 8 लोगो की हुई हुई. मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है. मृतकों की पहचान तुरकौलिया के ध्रुव पासवान,छोटू राम,अशोक पासवान और रामेश्वर राम और हरसिद्धि के पिता पुत्र परमेन्द्र दास, नवल दास, पहाड़पुर के टुनटुन सिंह व भूटन मांझी के रूप में हुई है. पहाड़पुर के भोला प्रसाद की हालत नाजुक है.सदर अस्पताल के डॉक्टर अमित और ग्रामीण डॉक्टर विनोद ने जहरीली शराब से मौत की आशंका जताई है.