All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

Explained: पुलिस फोर्स और मीडिया के सामने अतीक को गोलियों से भून डाला, 10 पॉइंट्स में जानें कैसे हुई इतनी बड़ी वारदात

हमलावरों ने माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी.

Atiq Ahmad Murder Case: अतीक अहमद की हत्या कर दी गई है. अतीक के भाई अशरफ को भी हमलवारों ने मार दिया.ये सनसनीखेज वारदात तब हुई जब अतीक अहमद को पुलिस प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज में ले गई थी. पूरी पुलिस फोर्स के सामने अतीक को सिर में गोली मारी गई. अतीक की हत्या से उत्तर प्रदेश में सनसनी फैल गई है. उत्तर प्रदेश में हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है. धारा 144 लागू कर दी गई है. योगी आदित्यनाथ ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. सवाल ये है कि पुलिस की मौजूदगी में इतनी बड़ी वारदात आखिर कैसे हुई?

ये भी पढ़ेंअतीक अहमद बेटे के जनाजे में शामिल नहीं हो पाने से बेहद दुखी, पुलिसकर्मियों से बोला-‘यह मेरा अधिकार था, अल्लाह किसी को माफ नहीं करेगा’

  1. अतीक अहमद और अशरफ को रात 9-10 बजे के आसपास प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज लेकर गई. अतीक और उसके भाई अशरफ का मेडिकल चेकअप होना था.
  2. भारी संख्या में अतीक की सुरक्षा के लिए पुलिस मौजूद थी. जो अतीक के आसपास थी. बाकी लोग भी आसपास थे. किसी को भी इस घटना का अंदाज़ा नहीं था.
  3. अतीक अहमद पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में मीडिया से बात कर रहा था. पत्रकार सवाल कर रहे थे. अतीक अहमद मीडिया के सवालों का जवाब दे रहा था. अशरफ भी अपनी बात कह रहा था.
  4. तभी अचानक रात 10. 35 बजे कैमरों के सामने अतीक के सिर में गोली मारी गई. इसके साथ ही अशरफ पर भी गोलियां बरसा दी गईं. एकदम अफरातफरी मच गई.
  5. दोनों पर तीन हमलावरों ने एक के बाद 24 राउंड फायर झोंक दिए. ये सब बेहद तेजी से हुआ. इतनी तेजी से कि मीडिया कर्मी अपनी जान बचाकर भागे और पुलिस सकते में आ गई.
  6. अतीक ज़मीन पर गिर पड़ा. और अशरफ की भी मौके पर ही मौत हो गई. इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने में हमलावरों को सिर्फ एक मिनट लगा.
  7. अतीक अहमद पर गोली बरसाने वाले हमलावर जयश्री राम के नारे लगा रहे थे. ये नारा लगाते हुए ही हमलावरों ने अतीक अहमद को गोली मारी.
  8. पुलिस ने तीनों हमलावरों को मौके पर पकड़ लिया. हमलावरों ने पुलिस पर गोली नहीं चलाई और बहुत ज्यादा कुछ भागने का प्रयास भी नहीं किया.
  9. थोड़ी सी कशमश के बाद पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया. इन तीनों हमलावरों के नाम अरुण मौर्या, नवीन तिवारी और सोनू बताए जा रहे हैं. प्रयागराज पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने कहा कि हमलावर मीडियाकर्मी बनकर आये थे. एक पत्रकार भी घायल हुआ है. पुलिसकर्मी को भी चोटें आई हैं.
  10. इस घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. यूपी में हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है. धारा 144 लागू कर दी गई है. योगी आदित्यनाथ ने इस पूरी वारदात की जांच के आदेश दिए हैं. यूपी पुलिस के उच्च अधिकारी प्रयागराज पहुंच गए हैं.
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top