Infosys Share Price : आईटी कंपनी इन्फोसिस को मार्च तिमाही में उम्मीदों के अनुरूप तिमाही रिजल्ट नहीं मिला और इसका असर आज सुबह ट्रेडिंग पर भी दिखा. जैसे ही ट्रेडिंग शुरू हुई कंपनी के शेयरों में 10 फीसदी की गिरावट दिखने लगी. इससे लोअर सर्किट लगाना पड़ा और कारोबार रोक दिया गया.
ये भी पढ़ें– पुतिन के खिलाफ उनके ‘अपने’ ही रच रहे साजिश, लीक हुए अमेरिकी दस्तावेजों में खुलासा
नई दिल्ली. देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस (Infosys) के शेयरों में आज लोअर सर्किट लगा और शुरुआती कारोबार में ही शेयर के भाव 10 फीसदी टूट गए. कंपनी को यह नुकसान मार्च तिमाही के खराब नतीजों की वजह से हुआ है. शेयरों में बड़ी गिरावट की वजह से कुछ देर के लिए ट्रेडिंग को भी रोक दिया गया.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर आज सुबह इन्फोसिस के शेयर 1,250.30 रुपये के भाव पर चल रहे थे. इसमें शुरुआती घंटे में ही 138.90 रुपये का नुकसान दिखा. शेयरों में अचानक आई 10 फीसदी की गिरावट की वजह से ट्रेडिंग रोक दी गई. इसी तरह, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर भी कंपनी के शेयर 1,249.75 रुपये के भाव पर ट्रेडिंग कर रहे थे और उसमें सुबह 9.22 पर 138.85 रुपये की गिरावट दिखी. 10 फीसदी से ज्यादा का नुकसान होते ही इन शेयरों में ट्रेडिंग रोक दी गई. इसके साथ ही कंपनी के शेयरों के भाव एक साल के निचले स्तर पर पहुंच गए.
ये भी पढ़ें– Rozgar Mela: पीएम मोदी गुरुवार को 71 हजार युवाओं को बांटेंगे नियुक्ति पत्र, इन क्षेत्रों में लोगों को मिली है नौकरी
27 लाख निवेशकों पर असर
बीएसई और एनएसई पर आज ट्रेडिंग रुकने की वजह से 27 लाख निवेशकों पर असर हुआ है. अमेरिकन डिपॉजिटरी रिजीप्ट (ADR) ने पहले ही इस बात के संकेत दे दिए थे कि सोमवार को इन्फोसिस के शेयर लाल निशान पर खुलेंगे. इससे पहले बीते गुरुवार को इन्फोसस के शेयरों में 2.7 फीसदी गिरावट आई थी, जिसके बाद कॉन्ट्रैक्ट में 8.3 फीसदी का उछाल देखा गया. अगर बीते एक साल में टॉप आईटी लार्ज कैप शेयरों के परफॉर्मेंस की बात की जाए तो HCL Tech ने सबसे जबरदस्त प्रदर्शन किया है.
क्यों आई इतनी बड़ी गिरावट
कंपनी के शेयरों पर दबाव तो काफी दिनों से चल रहा था, लेकिन तिमाही नतीजे सामने आने के बाद निवेशकों में घबराहट की स्थिति दिखी. अमेरिकी आईटी सेक्टर पर दबाव की वजह से भारतीय कंपनियों का मुनाफा भी प्रभावित हुआ है. इन्फोसिस को मार्च तिमाही में जिस मुनाफे की उम्मीद थी, उसे नहीं मिला. इसके बाद सोमवार सुबह जैसे ही ट्रेडिंग शुरू हुई स्टॉक में 2.74 फीसदी की गिरावट दिखने लगी.