All for Joomla All for Webmasters
समाचार

RCap का रिजॉल्यूशन प्रोसेस 16 जुलाई तक बढ़ा, 26 अप्रैल को आयोज‍ित होगी नीलामी

Anil Ambani: गौरतलब है कि कर्ज में डूबी रिलायंस कैपिटल (RCap) के कर्जदाता नीलामी का दूसरा चरण आयोजित करने पर सहमत हुए हैं. पिछली समयसीमा 16 अप्रैल को खत्म हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-KTM ने चुपके से लॉन्च कर दी ये तूफानी बाइक, पहाड़ों पर दौड़ती है चीते की तरह!

Reliance Capital: राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) की मुंबई पीठ ने रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) की समाधान प्रक्रिया को पूरा करने की समयसीमा तीन महीने बढ़ाकर 16 जुलाई कर दी है. गौरतलब है कि कर्ज में डूबी रिलायंस कैपिटल (RCap) के कर्जदाता नीलामी का दूसरा चरण आयोजित करने पर सहमत हुए हैं. पिछली समयसीमा 16 अप्रैल को खत्म हो चुकी है. सूत्रों ने कहा कि 90 दिन की समयसीमा बढ़ाने की जरूरत थी, क्योंकि कर्जदाताओं ने 26 अप्रैल को दूसरे दौर की नीलामी आयोजित करने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें-:Milk Price Hike: डेयरी उत्पादों के आयात पर केंद्रीय मंत्री रूपाला ने दिए अपडेट, कहा- चिंता करने की जरूरत नहीं

दूसरे दौर की नीलामी 11 अप्रैल को होनी थी

सूत्रों के अनुसार जिन बोलीदाताओं ने नीलामी के दूसरे दौर में अपनी भागीदारी की पुष्टि की है, उनमें हिंदुजा समूह की इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (IIHL), टोरेंट इंवेस्टमेंट और सिंगापुर स्थित ओकट्री शामिल हैं. इससे पहले दूसरे दौर की नीलामी 11 अप्रैल को होनी थी. लेकिन बोलीदाताओं द्वारा उठाए गए कुछ मुद्दों को सुलझाने के लिए इसे 26 अप्रैल के लिए टाल दिया गया.

ये भी पढ़ें– दिल्ली शराब कांड: अभी जेल में ही रहेंगे सिसोदिया, 27 तक न्यायिक हिरासत बढ़ी

सूत्रों ने कहा कि बोलीदाताओं ने रिलायंस कैपिटल के ऋणदाताओं से यह सुन‍िश्‍च‍ित करने को कहा है कि दूसरे दौर की नीलामी पूरी होने के बाद आगे कोई बातचीत नहीं होगी और इसके बाद समाधान प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा. आरकैप की समाधान प्रक्रिया को पूरा करने की समयसीमा पहले भी कई बार बढ़ाई जा चुकी है. बोलीदाताओं की प्रमुख चिंता दिवाला एवं ऋण शोधन अक्षमता (IBC) और समाधान योजना के लिए अनुरोध (RFRP) दिशानिर्देशों के अनुसार प्रक्रिया को पूरा करने को लेकर है.

ऐसा इसलिए है क्योंकि नीलामी के पहले दौर में हिंदुजा समूह की कंपनी की बोली नीलामी के बाद जमा की गई थी. गत दिसंबर में हुई पहले दौर की नीलामी में टॉरेंट ने सर्वाधिक 8,640 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. हिंदुजा समूह की कंपनी आईआईएचएल ने पहले 8,110 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी, जिसे बाद में उसने संशोधित कर 9,000 करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव रखा था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top