All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Samsung ने लॉन्च किया तगड़ी बैटरी और कम कीमत वाला 5G फोन, फीचर्स भी चकाचक

Samsung A04

Samsung Galaxy M14 को भारत में लॉन्च किया जा चुका है. गैलेक्सी एम14 पहले से ही यूरोपीय मार्केट में उपलब्ध है और अब भारतीय बाजार में उतर चुका है. आइए जानते हैं Samsung Galaxy M14 की कीमत और फीचर्स…

Samsung Galaxy M14 5G Launched In India: Samsung Galaxy M14 को भारत में लॉन्च किया जा चुका है. यह सैमसंग का नया 5जी फोन है जो बजट रेंज में आता है और लोग 21 अप्रैल से अमेजन के माध्यम से खरीद सकेंगे. यह हैंडसेट गैलेक्सी एम13 का अपग्रेड है, लेकिन फीचर्स अधिकतर समान हैं. गैलेक्सी एम14 पहले से ही यूरोपीय मार्केट में उपलब्ध है और अब भारतीय बाजार में उतर चुका है. आइए जानते हैं Samsung Galaxy M14 की कीमत और फीचर्स…

ये भी पढ़ें– Horoscope 16 April: मेष, मिथुन और धनु समेत इन तीन राशि वालों को हो सकता है फायदा, पढ़ें दैनिक राशिफल

Samsung Galaxy M14 5G Price In India

फुल एचडी प्लस 90हट्र्ज डिस्प्ले के साथ 6.6-इंच गैलेक्सी एम14 5जी की कीमत 13,490 रुपये (4 प्लस 128 जीबी) और 6 प्लस 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपये है. फोन तीन रंगों (आइसी सिल्वर, बेरी ब्लू और स्मोकी टील) में उपलब्ध है. गैलेक्सी एम14 5जी की बिक्री 21 अप्रैल को दोपहर 12 बजे शुरू होगी.

Samsung Galaxy M14 5G Camera & Battery

एफ1.8 लेंस लो-लाइट फोटोग्राफी को बहुत स्पष्टता के साथ सक्षम बनाता है. सेल्फी के लिए डिवाइस में 13 एमपी का फ्रंट कैमरा है. अपनी 6000 एमएएच बैटरी के साथ, गैलेक्सी एम14 5जी बिना चार्ज किए दो दिन तक चलने का दावा करता है. कंपनी ने कहा कि स्मार्टफोन 25वॉट फास्ट चार्जिग को भी सपोर्ट करता है जो आपके फोन को क्विक टाइम में रिचार्ज कर सकता है.

ये भी पढ़ें Weekly Horoscope (17-23 April): आपके लिए कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह, किसको मिलेगा भाग्य का साथ

Samsung Galaxy M14 5G Features

डिवाइस में मल्टी-टास्किंग के लिए सेगमेंट-अग्रणी 5एनएम एक्सीनोस 1330 प्रोसेसर है. इसमें एक पॉवर-एफिशिएंट सीपीयू स्ट्रक्च र है और बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए स्मूद और इमर्सिव 3डी ग्राफिक्स प्रदान करता है. गैलेक्सी एम14 5जी रैम प्लस फीचर के साथ 12 जीबी तक रैम के साथ आता है. 

जब व्यक्तिगत डेटा और एप्लिकेशन को स्टोर करने की बात आती है तो यह डिवाइस बढ़ी हुई सुरक्षा और प्राइवेसी के लिए ‘सिक्योर फोल्डर’ का समर्थन करता है. यह एंड्रॉइड 13 पर आधारित वन यूआई 5.1 कोर के साथ आता है. सैमसंग ने कहा कि वह गैलेक्सी एम14 5जी के लिए ओएस अपग्रेड की 2 जेनरेशन और 4 साल तक का सिक्यॉरिटी अपडेट मुहैया कराएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top