नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत 40 नेताओं को जगह दी गई है। बता दें कि ये सभी नेता कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे।
ये भी पढ़ें-KTM ने चुपके से लॉन्च कर दी ये तूफानी बाइक, पहाड़ों पर दौड़ती है चीते की तरह!
इन नेताओं को मिली लिस्ट में जगह
बता दें कि बीजेपी ने जिन 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी है। उनमें सबसे पहला नाम प्रधानमंत्री मोदी का है। इसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का नाम शामिल हैं। इसके अलावा कर्नाटक व दूसरे राज्यों के पार्टी नेताओं को भी लिस्ट में जगह दी गई है।
ये भी पढ़ें– दिल्ली शराब कांड: अभी जेल में ही रहेंगे सिसोदिया, 27 तक न्यायिक हिरासत बढ़ी
बीएस येदुरप्पा- कर्नाटक के पूर्व सीएम
नलिन कुमार कटील- कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष
बसवराज बोम्मई- कर्नाटक के मुख्यमंत्री
निर्मला सीतारमण- केंद्रीय वित्त मंत्री
प्रह्लाद जोशी- केंद्रीय मंत्री
स्मृति ईरानी- केंद्रीय मंत्री
धर्मेंद्र प्रधान- केंद्रीय मंत्री
मनसुख मंडाविया- केंद्रीय मंत्री
डीवी सदानंद गौड़ा- कर्नाटक के पूर्व सीएम
योगी आदित्यनाथ- यूपी के मुख्यमंत्री
शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री
हिमंत बिस्वा सरमा- असम के मुख्यमंत्री
दवेंद्र फडणवीस- महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम
ये भी पढ़ें-:Milk Price Hike: डेयरी उत्पादों के आयात पर केंद्रीय मंत्री रूपाला ने दिए अपडेट, कहा- चिंता करने की जरूरत नहीं
बता दें कि कर्नाटक में एक चरण में विधानसभा चुनाव होगा। 10 मई को वोटिंग होगीऔर 13 मई को मतगणना होगी। कर्नाटक में 5.21 करोड़ मतदाता हैं। जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 2.6 करोड़ है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 2.5 करोड़ है।