Irrfan Khan New Films: दिवंगत स्टार इरफान खान की आखिरी फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉरपियन’ का ट्रेलर हाल में रिलीज हुआ है. इरफान खान (Irrfan Khan) की आखिरी फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद दिवंगत स्टार की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा होनी शुरू हो गई है. लेकिन क्या आप जानते हैं इरफान खान कभी सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के घर AC ठीक करने पहुंचे थे. आइए, यहां जानते हैं पूरा फिल्मी किस्सा.
Irrfan khan Movies: बॉलीवुड में ऐसे तो कई दिग्गज एक्टर रहे हैं लेकिन आज हम उस एक्टर की बात करने जा रहे हैं जिसने अपनी खूबसूरत अदाकारी से लोगों के दिलों में जगह बना ली थी. महज 53 साल की उम्र तक 70 फिल्मों में काम करने वाले उस दिग्गज एक्टर का नाम है इरफान खान (Irrfan Khan). जी हां…इरफान खान उन एक्टर्स में शुमार हैं जिन्होंने बिना 6 पैक्स एब बनाए, बिना लात-घूसे चलाए फैंस पर अपना जादू चलाया था. इरफान खान (Irrfan Khan Movie) भले आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी अदाकारी इतनी बेहतरीन रही है कि हिंदी सिनेमा में उसकी तारीफ कई सौ सालों तक की जाएगी!
ये भी पढ़ें-:Milk Price Hike: डेयरी उत्पादों के आयात पर केंद्रीय मंत्री रूपाला ने दिए अपडेट, कहा- चिंता करने की जरूरत नहीं
कभी राजेश खन्ना के घर ठीक किया था AC!
एंटरटेनमेंट खबरों की मानें तो इरफान खान (Irrfan Khan Last Film) ने अपने एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि घर में आर्थिक परेशानी होने के कारण उन्होंने जयपुर में एक टेक्निकल कोर्स की ट्रेनिंग ली थी, फिर वह मुंबई आ गए और वहां फील्ड वर्क शुरू कर दिया. इरफान खान ने बताया था, वह लोगों के घरों में जाकर एसी ठीक किया करते थे. फिर किस्सा बताते हुए इरफान खान ने बताया था, एक बार वह सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के घर भी एसी ठीक करने पहुंचे थे. इरफान खान ने बताया, फिर वह जब जयपुर लौटे तो उनके पिता ने उन्हें किसी पंखे ठीक करने वाले की दुकान पर बैठा दिया था.
इस फिल्म के बाद बदली इरफान की जिंदगी!
कहा जाता है कि इरफान खान (Irrfan Khan Instagram) कभी क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन पैसों की तंगी के कारण वह अपना सपना नहीं पूरा कर पाए. फिर इरफान खान ने दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन ले लिया. वहां भी उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखे फिर जाकर थर्ड ईयर में इरफान खान को फिल्म सलाम बॉम्बे में एक छोटा-सा रोल मिला. कई फिल्मों में छोटे-छोटे रोल करने के बाद इरफान खान (Irrfan Khan First Film) को पहला लीड रोल फिल्म ‘लंच बॉक्स’ में मिला था. इस फिल्म के बाद इरफान खान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी इरफान खान ने अपने टैलेंट का दम दिखाया.