All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

अक्षय तृतीया: सोने की कीमत में गिरावट होने से बिक्री में उछाल की उम्मीद

gold

अक्षय तृतीया के दिन सोना-चांदी खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. सोने की कीमतों में हाल में आई गिरावट से अक्षय तृतीया पर इसकी बिक्री में उछाल की उम्मीद है. आभूषण की दुकानों पर भी सुबह से ही भारी भीड़ देखी जा रही है.

Gold Prices Down: आज अक्षय तृतीया है, इस दिन सोना-चांदी खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. नोएडा में सुबह से ही आभूषणों की बिक्री कई गुना बढ़ गई है. सरार्फा व्यापार एसोसिएशन (Bullion Trade Association) के अध्यक्ष ने बताया कि, महिलाओं द्वारा एंटीक डिजाइन के गहनों और हल्के वजन वाले गहनों की अधिक मांग की जा रही है. इसके अलावा महिलाएं अंगूठी, ब्रेसलेट, टॉप्स को ज्यादा पसंद कर रही हैं. इस बार ज्यादातर कस्टमर 50 हजार रुपए से 1 लाख रुपए के बीच ज्वेलरी खरीदने वाले हैं.

ये भी पढ़ेंUjjwala Yojana से आई क्रांति, बीते 9 साल में 17 करोड़ नए ग्राहकों ने लिया नया गैस कनेक्शन

सोने की कीमतों में गिरावट

सोने की कीमतों में हाल में आई गिरावट से अक्षय तृतीया पर इसकी बिक्री में उछाल की उम्मीद है. आभूषण की दुकानों पर भी सुबह से ही भारी भीड़ देखी जा रही है. अखिल भारतीय रत्न और आभूषण घरेलू परिषद (जीजेसी) के चेयरमैन संयम मेहरा ने पीटीआई-भाषा को बताया, “सुबह से ही अच्छी भीड़ है। 22 कैरेट सोने की कीमत कम होकर लगभग 56,500 रुपये होने से बहुत सकारात्मक असर पड़ा है.

ये भी पढ़ें– How to Get Easy Loan: क्रेडिट स्कोर कम होने पर कर्ज लेना हो सकता है मुश्किल, लोन पाने के ये हैं आसान तरीके

ग्राहकों की पहली पसंद बन रही हालमार्किंग

उन्होंने कहा कि लोग नए खासकर हल्के आभूषण खरीद रहे हैं और पहले से बुक किए आभूषण भी उठा रहे हैं. दिन चढ़ते-चढ़ते भीड़ बढ़ने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि इस साल पांच से 33 ग्राम तक के आभूषण और 1-2 ग्राम के सिक्कों की बहुत बिक्री हो रही है. हालमार्किंग के बाद इस साल सिक्कों से ज्यादा आभूषणों की ओर रुझान देखा जा रहा है. मेहरा ने कहा, “इस साल अक्षय तृतीया पर हम 17-18 टन के व्यापार की उम्मीद करते हैं. पिछले साल अक्षय तृतीया के तुरंत बाद शादियों का मौसम शुरू होने के कारण लोगों ने शादी वाले आभूषणों की खरीदारी बहुत की थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top