All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

SBI कस्‍टमर्स के ल‍िए शुरू होगी नई सुव‍िधा, ऐसे ग्राहकों की हो जाएगी बल्‍ले-बल्‍ले

SBI Latest News: बैंक की नई प्‍लान‍िंग के तहत बैंकिंग एग्‍जीक्‍यूट‍िव या ग्राहक सेवा केंद्र (Customer Care Center) पर आंखों की पुतलियों के जरिये ग्राहक की पहचान की जा सकेगी. एसबीआई की तरफ से पहचान की सुविधा ‘आइरिस स्कैनर’ (IRIS Scanner) उपलब्ध कराये जाने पर व‍िचार चल रहा है.

ये भी पढ़ें22 April Ka Rashifal: वृषभ, कन्या और मीन समेत चार राशि वालों को मिल सकती है कोई शुभ सूचना, पढ़ें दैनिक राशिफल

SBI Share Price: अगर आपका अकाउंट स्‍टेट बैंक ऑफ इंड‍िया (SBI) में है तो यह खबर आपको खुश कर देगी. एसबीआई (SBI) की तरफ से पेंशनर्स और सीन‍ियर स‍िटीजन को जल्‍द नई सहूल‍ियत दी जाएगी. इस सुव‍िधा का फायदा आपके घर के बुजुर्ग व्‍यक्‍त‍ि भी उठा सकेंगे. बैंक की नई प्‍लान‍िंग के तहत बैंकिंग एग्‍जीक्‍यूट‍िव या ग्राहक सेवा केंद्र (Customer Care Center) पर आंखों की पुतलियों के जरिये ग्राहक की पहचान की जा सकेगी. एसबीआई की तरपफ से पहचान की सुविधा ‘आइरिस स्कैनर’ (IRIS Scanner) उपलब्ध कराये जाने पर व‍िचार चल रहा है.

ये भी पढ़ें 21 April Ka Rashifal : मेष और वृश्चिक समेत चार राशि वालों की आर्थिक स्थिति में होगी मजबूती, पढ़ें दैनिक राशिफल

होम ब्रांच जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी

बैंक एग्‍जीक्‍यूट‍िव के पास ‘आइरिस स्कैनर’ (IRIS Scanner) की सुविधा मिलने से सीन‍ियर स‍िटीजन कैटेगरी में आने वाले ग्राहकों को होम ब्रांच जाने की जरूरत नहीं रह जाएगी. इस सुव‍िधा के बाद वे अपने नजदीकी ‘बैंक मित्र’ सेंटर से ही पेंशन निकाल पाएंगे. एसबीआई (SBI) की तरफ से एक बयान में कहा गया कि वह अपने ‘बैंक मित्र’ संचालकों के पास ‘आइरिस स्कैनर’ लगाने के ऑप्‍शन का ट्रायल कर रहे हैं. इससे सीन‍ियर स‍िटीजन खाता धारकों और पेंशनर्स की चुनौतियों में कमी आएगी.

ये भी पढ़ें Weekly Horoscope (17-23 April): आपके लिए कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह, किसको मिलेगा भाग्य का साथ

अंगुलियों की पुष्‍ट‍ि नहीं होने पर परेशानी
‘आइरिस स्कैनर’ (IRIS Scanner) की मदद से किसी भी व्यक्ति की आंखों की पुतलियों के जरिये पहचान की पुष्टि की जा सकती है. आजकल तमाम ऑफ‍िस में भी इसी तरह की सुव‍िधा को कर्मचार‍ियों की उपस्‍थ‍ित‍ि दर्ज करने के ल‍िए उपयोग में लाया जाता है. प‍िछले द‍िनों ओडिशा के नवरंगपुर जिले में एक बुजुर्ग महिला अपनी पेंशन निकालने के लिए बैंक मित्र के पास गई थीं. यहां उनकी अंगुलियों की पुष्‍ट‍ि नहीं होने से उन्हें काफी परेशानी हुई थी. बैंक की तरफ से यह भी कहा गया क‍ि इस तरह की स्थिति से बचने के लिए आइरिस स्कैनर लगाने की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top