All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

खुशखबरी! 12,000 रुपए सस्ता हुआ Nokia का ये 5G स्मार्टफोन, एक से एक तगड़े फीचर्स से है लैस

Nokia 5G Smartphone Price Reduced: HMD Global की स्वामित्व वाली कंपनी Nokia ने अब अपने एक प्रीमियम फोन की कीमत घटा दी है। नोकिया ने Nokia X30 5G स्मार्टफोन के प्राइस को 12,000 रुपए कम कर दिया है। Nokia X30 5G फोन की खासियत ये है कि फोन को IP67 रेटेड वाटर रेजिस्टेंस मिला है, जिसका मतलब है की पानी में गिर जाने पर भी आपका फोन ख़राब नहीं होगा। आइए आपको बताते हैं फोन कि अब Nokia X30 5G की कीमत कितनी हो गई है। 

ये भी पढ़ें– How to Get Easy Loan: क्रेडिट स्कोर कम होने पर कर्ज लेना हो सकता है मुश्किल, लोन पाने के ये हैं आसान तरीके

Nokia X30 5G की नई कीमत 

Nokia X30 5G को भारत में 48,999 रुपये में पेश किया गया था। अब 12,000 रुपए की कटौती होने के बाद इस फोन की कीमत 36,999 रुपए हो गई है। यह फोन मात्र 8GB + 256GB वैरिएंट में आता है। डिवाइस को ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट और अमेजन के माध्यम से क्लाउड ब्लू और आइस व्हाइट कलर में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही आप बैंक ऑफर्स का फायदा लेकर फोन को थोड़ा और सस्ते में खरीद पाएंगे। 

ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर आज क्या है अपडेट? यहां चेक करें लेटेस्ट रेट

Nokia X30 5G में आपको मिलेंगे ये खास फीचर्स

हैंडसेट में 6.43 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) एमोलेड स्क्रीन है, जिसमें 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 700 निट्स पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन है। X30 5G में OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा है। डिवाइस में अल्ट्रा-वाइड शॉट्स के लिए 13MP (f/2.4) 123-डिग्री सेकेंडरी लेंस भी है। फोन में आगे की तरफ, इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP  कैमरा है। फोन में 4,200mAh की बैटरी है। Nokia X30 5G को कड़ी टक्कर देते हैं वीवो वी27 प्रो और वनप्लस 11आर जैसे स्मार्टफोन।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top