All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

FD Rate Hike: इस सरकारी बैंक ने ब्याज दरों में किया इजाफा, 555 दिनों की एफडी पर मिल रहा तगड़ा मुनाफा

Bank FD Interest Rates 2023 बैंक की ओर से अधिकतम 7.35 प्रतिशत की ब्याज 555 दिनों की स्पेशल एफडी पर दी जा रही है। आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन शाखा में जाकर एफडी करा सकते हैं। (जागरण – फाइल फोटो)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब और सिंध बैंक की ओर से दो करोड़ रुपये से कम की एफडी की ब्याज दरों में बढ़ा दिया गया है। इस बढ़ोतरी के बाद अब बैंक 7 दिनों से लेकर 10 सालों की एफडी पर 2.80 प्रतिशत से लेकर 6.25 प्रतिशत की ब्याज दे रहा है। बैंक द्वारा पेश की जारी रही है 400 दिनों की स्पेशल एफडी पर 7.10 प्रतिशत, 555 दिनों की एफडी पर 7.35 प्रतिशत और 601 दिनों की एफडी पर 7 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है।

ये भी पढ़ें–  Infosys के शेयर 10 फीसदी टूटे-लोअर सर्किट लगा, एक साल में सबसे कम भाव, खराब तिमाही नतीजों का परिणाम

बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, नई ब्याज दरें 20 अप्रैल से लागू कर दी गई हैं। ऑनलाइन या फिर बैंक की शाखा में जाकर अधिक ब्याज दर का लाभ उठा सकते हैं।

एफडी की ब्याज दरें

  • 7 दिनों से लेकर 30 दिनों तक – 2.80 प्रतिशत
  • 31 दिनों से लेकर 45 दिनों तक – 3.00 प्रतिशत
  • 46 दिनों से लेकर 90 दिनों तक- 4.60 प्रतिशत
  • 91 दिनों से लेकर 179 दिनों तक -4.75 प्रतिशत
  • 180 दिनों से लेकर 364 दिनों तक – 6.00 प्रतिशत
  • एक साल से लेकर 399 दिनों तक – 6.40 प्रतिशत
  • 400 दिनों की स्पेशल एफडी पर – 7.10 प्रतिशत
  • 401 दिनों से लेकर 554 दिनों तक – 6.40 प्रतिशत
  • 555 दिनों की स्पेशल एफडी पर – 7.35 प्रतिशत
  • 556 दिनों से लेकर 600 दिनों तक – 6.40 प्रतिशत
  • 601 दिनों की स्पेशल एफडी पर -7.00 प्रतिशत
  • 602 दिनों से लेकर दो साल तक – 6.40 प्रतिशत
  • दो साल से अधिक और तीन साल से कम – 6.75 प्रतिशत
  • तीन साल से लेकर 10 साल तक – 6.25 प्रतिशत

ये भी पढ़ेंUP में आंगनबाड़ी के बंपर पदों पर निकली वैंकेसी! इस दिन जारी किया जाएगा नोटिफिकेशन

वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगी अधिक ब्याज

बता दें, बैंक की ओर से वरिष्ठ नागरिकों द्वारा एफडी कारने पर 0.50 प्रतिशत और अति वरिष्ठ नागरिकों को 0.15 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है।

बचत खाते पर ब्याज

बैंक की ओर से बचत खाते में एक करोड़ तक की जमा पर 2.80 प्रतिशत, एक करोड़ से लेकर 100 करोड़ पर 2.90 प्रतिशत, 100 करोड़ से लेकर 500 करोड़ तक पर 4.50 प्रतिशत और 500 करोड़ से अधिक की जमा पर 5.00 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top