All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

MG Comet: भारत की सबसे सस्ती Electric Car लॉन्च, कीमत 8 लाख से भी कम, 2 दरवाजे और 4 सीट

Cheapest Electric Car: यह 2 दरवाजों वाली 4 सीटर कार है, जो काफी कॉम्पैक्ट साइज में आती है. इसकी लंबाई 3 मीटर से भी कम है. कंपनी दावा करती है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज होकर 230 KM की रेंज ऑफर करेगी

ये भी पढ़ेंइस सरकारी कंपनी के शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल, दो दिन में 37 प्रतिशत का दिया रिटर्न

MG Comet Price in india: एमजी मोटर्स ने भारत में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार MG Comet को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 7.98 लाख रुपये रखी है. इस कीमत के साथ यह भारत की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार बन गई है. इसे दो वेरिएंट में बेचा जाएगा. दूसरे वेरिएंट की कीमत अभी नहीं बताई गई है. कार की बुकिंग 15 मई से शुरू होगी. यह 2 दरवाजों वाली 4 सीटर कार है, जो काफी कॉम्पैक्ट साइज में आती है. इसकी लंबाई 3 मीटर से भी कम है. कंपनी दावा करती है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज होकर 230 KM की रेंज ऑफर करेगी और इसे एक महीने चलाने का खर्च सिर्फ 599 रुपये है. 

डिजाइन और फीचर्स
यह कार अपने अनोखे और कॉन्पैक्ट डिजाइन के चर्जा में है. इसमें 2 दरवाजों के साथ स्प्लिट हेडलाइट्स, फुल एलईडी लाइट्स, स्टाइलिश व्हील, एक लंबा सी-पिलर और डुअल-टोन पेंट मिलता है.  एमजी कॉमेट 2,010 मिमी व्हीलबेस के साथ 2,974 मिमी लंबी, 1,505 मिमी चौड़ी और 1,631 मिमी ऊंची है.

ये भी पढ़ें– 19 April Ka Rashifal: मिथुन और कर्क राशि वाले सावधानी बरतें, सिंह और कुंभ राशि वालों को मिल सकता है फायदा

हालांकि इसमें अंदर आपको ठीक-ठाक स्पेस मिल जाता है. कार में 10.25 इंच की दो स्क्रीन दी गई हैं. इसमें  2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलता है, जिसके कंट्रोल बटन Apple iPod की याद दिलाते हैं. फीचर्स लिस्ट में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, कीलेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट, एक डिजिटल की, पावर विंडो, एक ग्रे इंटीरियर थीम और लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील शामिल हैं.

बैटरी और रेंज
एमजी कॉमेट ईवी में 17.3 kWh का बैटरी पैक है. इसे रेग्युलर होम सॉकेट के जरिए 0-100% चार्ज होने में लगभग 7 घंटे लगते हैं. MG कार के साथ 3.3 kW का चार्जर देता है. एमजी कॉमेट ईवी के साथ कोई फास्ट चार्जिंग सिस्टम उपलब्ध नहीं है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इसकी रेंज 230 किलोमीटर है. इलेक्ट्रिक मोटर अधिकतम 42 पीएस की पावर और 110 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top