Coronavirus Cases: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,355 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4.49 करोड़ हो गई है.
ये भी पढ़ें–LPG Cylinder: अब तमिलनाडु सरकार उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से बेचेगी रसोई गैस सिलेंडर!
Coronavirus Cases: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,355 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4.49 करोड़ हो गई है. वहीं, इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या 61,013 से घटकर 57,410 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 26 और मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,424 हो गई है. इनमें वे छह लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं.
ये भी पढ़ें–POCO ला रहा मिनटों में चार्ज होने वाला 5G Smartphone! डिजाइन देखकर हो जाएगा दिल खुश
आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 57,410 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.13 प्रतिशत है. वहीं, दैनिक संक्रमण दर 4.08 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 5.36 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.69 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 4,43,35,977 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,54,444 खुराक लगाई जा चुकी हैं.
वहीं, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड के 627 नए मामले सामने आए. बुलंदशहर में एक व्यक्ति की मौत दर्ज की गई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में परीक्षण सकारात्मकता दर 1.63 प्रतिशत है. 48 घंटों में राज्य में 87 हजार कोविड नमूनों की जांच की गई. लखनऊ में 120 नए कोविड मामले सामने आए और उपचाराधीन सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 717 हो गई. गौतम बुद्ध नगर में 106 नए मामले देखे गए और सक्रिय मामलों की संख्या 670 तक पहुंच गई. 57 नए मामलों के साथ, गाजियाबाद में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 372 हो गई. वाराणसी में 24 नए मामले सामने आए और सक्रिय मामलों की संख्या 140 तक पहुंच गई.
ये भी पढ़ें–LPG Cylinder: अब तमिलनाडु सरकार उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से बेचेगी रसोई गैस सिलेंडर!
गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे.