Orange Cap-Purple Cap List: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में ऑरेंज कैप की रेस में रॉयल चैंलेजर बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं, पर्पल कैप की रेस में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.
Orange Cap-Purple Cap List: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 67वें मैच के बाद ऑरेंज कैप (Orange Cap) और पर्पल कैप (Purple Cap) की रेस में काफी उलटफेर देखने को मिला है. आईपीएल के सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप (Orange Cap) और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप (Purple Cap) दी जाती है. इस साल ऑरेंज कैप की लिस्ट में फाफ डुप्लेसी सबसे आगे हैं, लेकिन फाफ डुप्लेसी को दो युवा भारतीय खिलाड़ी इस रेस में टक्कर दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें– Income Tax Rules: बिना AIS के फाइल न करें ITR, पड़ सकता है भारी, जानिए क्या है AIS, क्यों है जरूरी?
इस खिलाड़ियों के बीच Orange Cap के लिए टक्कर
रॉयल चैंलेजर बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान फाफ डुप्लेसी 422 रन बनाकर इस लिस्ट में सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं, भारतीय युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल इस बार ऑरेंज कैप की रेस में बन हुए हैं. ये दोनों खिलाड़ी फिलहाल फाफ डुप्लेसी से काफी पीछे है, लेकिन ये दोनों ही खिलाड़ी टॉप-6 में बने हुए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल ने हाल ही में सीएसके और राजस्थान के बीच खेले गए मैच में शानदार प्रदर्शन किया था.
ये भी पढ़ें–UP में आंगनबाड़ी के बंपर पदों पर निकली वैंकेसी! इस दिन जारी किया जाएगा नोटिफिकेशन
ऑरेंज कैप की रेस में टॉप 5 बल्लेबाज
बल्लेबाज मैच रन
फाफ डु प्लेसिस 8 422
विराट कोहली 8 333
डेवॉन कॉनवे 8 322
ऋतुराज गायकवाड़ 8 317
डेविड वॉर्नर 7 306
पर्पल कैप की रेस में कांटे की टक्कर
पर्पल कैप (Purple Cap) की रेस में काफी शानदार टक्कर देखने को मिल रही है. मोहम्मद सिराज 14 विकेट के साथ सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं, दूसरे स्थान पर राशिद खान भी 14 विकेट के साथ मौजूद हैं. तुषार देशपांडे के भी 14 विकेट हो गए हैं. वरुण चक्रवर्ती 8 मैचों में 13 विकेट झटक कर चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा अर्शदीप सिंह 13 विकेट लेकर पांचवें नंबर पर हैं.
पर्पल कैप की रेस में टॉप 5 गेंदबाज
गेंदबाज मैच विकेट
मोहम्मद सिराज 8 14
राशिद खान 7 14
तुषार देशपांडे 8 14
वरुण चक्रवर्ती 8 13
अर्शदीप सिंह 7 13