UP Nikay Chunav 2023: सपा नेता आजम खान ने रामपुर में शुक्रवार को जनता से भावुक अपील की. उन्होंने कहा चाहते हो कोई आए और मेरी कनपटी पर गोली चलाकर चला जाए.
ये भी पढ़ें– Infosys के शेयर 10 फीसदी टूटे-लोअर सर्किट लगा, एक साल में सबसे कम भाव, खराब तिमाही नतीजों का परिणाम
UP Nikay Chunav 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच बयानबाजी का दौर चल रहा है. रामपुर में सपा नेता आजम खान ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. सीनियर सपा नेता आजम खान ने रामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मतदाताओं से भावुक अपील की. आजम खान ने कहा कि आप मुझसे, मेरी बीवी-बच्चों और मेरे चाहने वालों से क्या चाहतो हो? ये चाहते हो कि कोई आए और मेरी कनपटी पर गोली चलाकर चला जाए, बस इतना ही तो रह गया है. बचा लो आज भी, निजाम ए हिंद और कानून को बचा लो. आपको कुछ नहीं देना है सिर्फ अपने आप को हौसला देना है. जहां रोके जाओ वहीं बैठ जाओ कि आगे बढेंगे, वापस नहीं जाएंगे. वोट डालेंगे, ये हमारा पैदाइशी हक है.
ये भी पढ़ें– 27 April Ka Rashifal : मिथुन,सिंह और कन्या समेत इन तीन राशि वालों को मिल सकता है फायदा, पढ़ें दैनिक राशिफल
दरअसल, माफिया अतीक अहमद की अभी हाल में ही तीन शूटर्स ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. शूटर्स ने अतीक के सिर से सटाकर गोली मारी थी. बता दें कि रामपुर की स्वार सीट पर उपचुनाव हो रहा है. यह सीट आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम के अयोग्य घोषित हुई है. 10 मई को यहां पर वोटिंग होगी तो 13 मई को नतीजे आएंगे. सपा ने इस बार आजम खान के किसी परिवार को टिकट नहीं दिया है. आजम खान की मर्जी से सपा ने अनुराधा चौहान को टिकट दिया है.
बता दें कि यूपी में नगर निकाय का चुनाव भी करवाया जा रहा है. इस चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई मंत्री चुनाव प्रचार कर रहे हैं तो समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, शिवपाल यादव समेत कई सीनियर नेता भी अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांग रहे हैं.