PBKS vs LSG: लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में पंजाब किंग्स को एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद टीम के कप्तान शिखर धवन ने बड़ा बयान दिया.
ये भी पढ़ें–NSE ने निवेशकों को चेताया, यहां निवेश करने वाले हो जाएंगे ‘कंगाल’; आज ही निकाल लें पैसा
Punjab Kings vs Lucknow Super Giants: लखनऊ सुपरजायंट्स ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) के मुकाबले में शुक्रवार को पंजाब किंग्स पर 56 रनों से जीत दर्ज की. इस मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ने मोहाली के आईएस बिद्रा क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 257 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में पंजाब की टीम 19.5 ओवर में 201 रन पर सिमट गई. पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने इस बड़ी हार के बाद मुकाबला गंवाने की वजह बताई और अपनी टीम के खेल पर बड़ा बयान दिया.
टीम की हार के बाद आगबबूला हुए कप्तान धवन!
इस मैच में कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. लेकिन उनके गेंदबाज इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे. इस हार के बाद शिखर धवन ने अपनी गलती को मानते हुए बड़ा बयान दिया और कहा, ‘हमने बहुत रन फालतू दिए जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा. मुझे लगता है कि एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को लेकर उतरने की रणनीति गलत साबित हुई जबकि केएल राहुल ने एक अतिरिक्त स्पिनर उतारा था. मैने कुछ बदलने की कोशिश की जो आज नहीं चली लेकिन कोई बात नहीं. मेरे लिए यह अच्छा सबक है और अब मजबूती से वापसी करूंगा.’
ये भी पढ़ें–अनबन की खबरों के बीच कैटरीना कैफ ने शेयर की विक्की कौशल की ऐसी फोटो!
केएल राहुल ने दिया ये बड़ा बयान
दूसरी ओर लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल इस जीत के बाद काफी खुश दिखाई दिए. उन्होंने अपने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा, ‘मुझे खुशी है कि हम ये मैच जीत पाने में कामयाब हुए. अब से हर मैच काफी अहम होगा. गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली हार के बाद हमने ब्रेक लिया था. हम उसके बाद फ्रेश होकर वापस आए. हमारे दिमाग में साफ था कि कैसे बल्लेबाजी करनी हैय जब आप ऐसे विकेट पर खेलते हैं तो आप बल्लेबाज के रूप में उत्साहित हो जाते हैं. 250 रन का स्कोर ही ये साबित करता है कि हमने कैसी बल्लेबाजी की आपको पता होता है कि आपको गेम से क्या चाहिए. सिर्फ विकेटों के बारे में पता होने से मदद मिलती है.’
इन खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ
केएल राहुल ने आगे कहा, ‘हम हमेशा शुरुआत में टोन सेट करने की बात करते हैं. हमारे पास मेयर, स्टोइनिस जैसे धाकड़ खिलाड़ी हैं. बडोनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. और हुड्डा भी शानदार नजर आ रहे हैं. थिंक टैंक ज्यादातर सोचता है और मैं यह समझने की कोशिश करता हूं कि वे क्या सोच रहे हैं. और अगर यह हमें सूट करता है, तो हम योजना के साथ आगे बढ़ते हैं.’