All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Bank Holiday May 2023 : मई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें आपके राज्‍य में कितने दिन रहेगी छुट्टी

Bank Holiday May 2023 : मई में बैंकों में 12 दिन कामकाज नहीं होगा. बैंक बंद होने के बावजूद आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप मोबाइल या नेट बैंकिंग के माध्‍यम भी लेनदेन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंATM से लेन-देन से लेकर GST के नियमों तक, 1 मई से होंगे ये 4 बड़े बदलाव

नई दिल्‍ली. अगले महीने यानी मई 2023 में अगर आपका बैंक में जाकर कोई काम निपटाने का इरादा है, तो आपको बैंक में होने वाली छुट्टियों की जानकारी लेकर ही अपनी प्‍लानिंग करनी चाहिए. कहीं ऐसा न हो कि जिस दिन आप बैंक जाने का प्‍लान बना रहे हैं, उस दिन बैंक में छुट्टी हो. मई में अलग-अलग मौकों पर कुल 12 दिनों तक बैंक बंद रहेगा. इसमें हर रविवार के साथ हर दूसरे और चौथे शनिवार को होने वाला हॉलिडे भी शामिल है. मई के महीने महाराष्ट्र दिवस, बुद्ध पूर्मिमा, महाराणा प्रताप जयंती और इस तरह के कई सारे मौकों पर बैंकों में काम काज नहीं होगा.

रिजर्व बैंक हर कैलेंडर वर्ष में बैंकों की छुट्टियों की लिस्‍ट जारी करता है. यहां यह जान लेना जरूरी है कि पूरे देश के बैंक मई में 12 दिन बंद नहीं रहेंगे. आरबीआई द्वारा जारी हॉलीडे लिस्‍ट में से कई अवकाश राष्‍ट्रीय स्‍तर के हैं. उस दिन पूरे देश में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी. वहीं, कुछ अवकाश स्‍थानीय या क्षेत्रीय स्‍तर के होते हैं. उन दिनों को केवल उससे जुड़े राज्‍यों में ही बैंक शाखाएं बंद होती हैं. इसलिए यह जरूरी नहीं है कि जिस दिन पंजाब में बैंक बंद हो उस दिन महाराष्‍ट्र में भी बैंको में कामकाज न हो.

ये भी पढ़ेंChar Dham: खराब मौसम के चलते रोकी गई चार धाम यात्रा, केदारनाथ में बर्फबारी

1 मई : 1 मई को महाराष्ट्र दिवस और मजदूर दिवस के मौके पर बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और त्रिवेंद्रम में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

5 मई : 5 मई को बुद्ध पूर्मिमा के मौके पर अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, मुंबई, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंकों में कामकाज नहीं होगा.

7 मई : 7 मई को रविवार होने के कारण  पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

9 मई : इस दिन रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के अवसर पर कोलकाता जोन के बैंक बंद रहेंगे.

13 मई : 13 मई को महीना का दूसरा शनिवार है. इसी कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

14 मई :  रविवार का साप्‍ताहिक अवकाश होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

ये भी पढ़ें– Agriculture: अरे! कृषि उपज को लेकर वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट, संभावित खतरों के लिए किया अलर्ट

16 मई :  16 मई सिक्किम दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस कारण सिक्किम में बैंकों में अवकाश रहेगा.

21 मई : रविवार के चलते बैंकों में हॉलिडे रहेगा.

22 मई : 22 मई को महाराणा प्रताप की जयंती है. इस अवसर पर शिमला जोन में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

24 मई : काजी काजी नजरुल इस्लाम की जयंती के मौके पर त्रिपुरा जोन के बैंक बंद रहेंगे.

27 मई : महीने का चौथा शनिवार होने के कारण 27 मई को पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे.

28 मई : महीने का आखिरी रविवार 28 मई को पड़ेगा. इस कारण देशभर में बैंक साप्‍ताहिक छुट्टी के कारण बंद रहेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top