Kia Sales: किआ इंडिया की थोक बिक्री अप्रैल 2023 में 22 प्रतिशत बढ़कर 23,216 यूनिट हो गई. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने (अप्रैल 2022) में डीलरों को 19,019 इकाइयां भेजी थीं.
ये भी पढ़ें–Business Tips: बिजनेस में लगाने हैं चार चांद तो अपना लें ये टिप्स, मुनाफा कमाने के मिलेंगे कई मौके
Kia Car Sales In April 2023: किआ इंडिया की थोक बिक्री अप्रैल 2023 में 22 प्रतिशत बढ़कर 23,216 यूनिट हो गई. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने (अप्रैल 2022) में डीलरों को 19,019 इकाइयां भेजी थीं. किआ ने कहा कि पिछले महीने (अप्रैल 2023) कंपनी की कुल बिक्री में सबसे अधिक योगदान सोनेट का रहा है, इसकी 9,744 यूनिट बिकी हैं. कंपनी ने कहा कि घरेलू स्तर पर सेल्टोस और कैरन्स की क्रमशः 7,213 यूनिट्स और 6,107 यूनिट्स बिकी हैं.
ये भी पढ़ें–Turkey का दावा- आतंकी संगठन IS के आतंकवादी अबू हुसैन को मार गिराया
किआ इंडिया के राष्ट्रीय प्रमुख (बिक्री और विपणन) हरदीप सिंह बेराड़ ने एक बयान में कहा, ‘चार साल से भी कम समय में हमने न केवल खुद को एक प्रमुख वाहन कंपनी के रूप में स्थापित किया है, बल्कि कंपनी लोकप्रिय ब्रांड के रूप में भी उभरी है.’ कंपनी की ओर से जानकारी दी गई कि अप्रैल 2023 की मजबूत बिक्री के साथ ही भारत में किआ की कुल बिक्री 7 लाख से अधिक के स्तर पर पहुंच गई है. बता दें कि यह भारत में सेल्टोस, सोनेट, कार्निवल, कैरेंस और नई ईवी6 बेचती है.
दिलचस्प बात यह है कि कंपनी ने नवंबर 2022 में 6 लाख बिक्री का आंकड़ा हासिल किया था और बाद की 1 लाख यूनिट को बेचने में केवल पांच महीने ही लगी है. किआ इंडिया ने जनवरी-अप्रैल 2023 की अवधि में पिछले साल इसी अवधि (जनवरी-अप्रैल 2022) की तुलना में 24% की मजबूत वृद्धि दर्ज की है.