Stock Market Closing, 2 May 2023: शेयर बाजार (Share Market) में लगातार आठवें दिन तेजी देखने को मिल रही है. आज भी सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) तेजी के साथ क्लोज हुए हैं. बीएसई सेंसेक्स 242 अंक से अधिक की बढ़त में बंद हुआ.
भी पढ़ें–CM योगी का बड़ा बयान, ‘उत्तर प्रदेश किसी की जागीर नहीं है, अब उत्तर प्रदेश में कोई माफिया राज नहीं’
Stock Market Closing, 2 May 2023: शेयर बाजार (Share Market) में लगातार आठवें दिन तेजी देखने को मिल रही है. आज भी सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) तेजी के साथ क्लोज हुए हैं. बीएसई सेंसेक्स 242 अंक से अधिक की बढ़त में बंद हुआ. विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश के बीच सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली इन्फोसिस (Infosys Share Price) और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों (Reliance Share Price) में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. इसके साथ ही एशिया के अन्य बाजारों में मजबूती के रुख तथा अप्रैल में रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन से भी बाजार को समर्थन मिला है.
कैसा रहा सेंसेक्स-निफ्टी में कारोबार?
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 242.27 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,354.71 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान, एक समय यह 373.8 अंक तक चढ़ गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 82.65 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,147.65 अंक पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें–भारत-पाक सीमा पर 2 घुसपैठिए ढेर, BSF के मुस्तैद जवानों ने कार्रवाई को दिया अंजाम
किन कंपनियों के शेयरों में आई तेजी?
सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, टाटा स्टील, मारुति, इन्फोसिस, पावरग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो और महिंद्रा एंड महिंद्रा सबसे ज्यादा लाभ में रहीं. दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक और नेस्ले शामिल हैं.
ग्लोबल मार्केट का कैसा रहा हाल?
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में ज्यादातर में दोपहर कारोबार में गिरावट का रुख रहा. अमेरिकी बाजार सोमवार को मामूली नुकसान के साथ बंद हुआ.
ये भी पढ़ें–Ration Card: मुफ्त राशन लेने वालों के लिए बड़ा अपडेट, अब से कम मिलेगा चावल; सरकार ने बदला फैसला
जीएसटी कलेक्शन में आई तेजी
वित्त मंत्रालय के सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में जीएसटी संग्रह सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 1.87 लाख करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच गया. यह किसी एक महीने में अबतक का सबसे ज्यादा जीएसटी संग्रह है. वहीं, नये कारोबार में अच्छी वृद्धि, बेहतर अंतरराष्ट्रीय बिक्री और कीमत दबाव कुछ कम होने तथा आपूर्ति व्यवस्था में सुधार से देश में विनिर्माण गतिविधियों में तेजी आई है और अप्रैल में यह चार महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं.
ये भी पढ़ें–Tata Car Discount: अगर दो दिन में खरीद ली Tata की कार तो बचेंगे बहुत रुपये, मिल रहा भारी डिस्काउंट
PMI Data भी बढ़ा
मौसमी रूप से समायोजित एसएंडपी ग्लोबल इंडिया विनिर्माण खरीद प्रबंधन सूचकांक (PMI Data) मार्च में 56.4 से बढ़कर अप्रैल में 57.2 हो गया. विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) शुक्रवार को शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने 3,304.32 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.
फेड रिजर्व के फैसले का है इंतजार
बाजार को अब अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के बुधवार को नीतिगत दर के बारे में निर्णय का इंतजार है. इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.38 प्रतिशत घटकर 79.03 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.