All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

‘आपको सीता मां के रूप में देखते हैं, ऐसे वीडियो न बनाएं’, दीपिका ने ट्रोल होने पर बताया दुख

Dipika Chikhlia On Trolling: दीपिका चिखलिया सोशल मीडिया पर काफी एक्व हैं और उन्होंने ट्रोल होने पर अपनी बात रखी है.

Dipika Chikhlia On Trolling: रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के पौराणिक शो ‘रामायण’ (Ramayan) में सीता का किरदार निभाकर दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) ने घर-घर में अपनी पहचान बना ली थी. सालों बीत गए लेकिन लोगों को आज भी इस किरदार को लोग पसंद करते हैं. पर्दे पर सीता बनीं दीपिका रियल लाइफ में स्टाइलिश हैं और म्यूजिक वीडियोज बनाना पसंद करती हैं, हालांकि कई बार वो जब सोशल मीडिया पर तस्वीरे और वीडियो शेयर करती हैं तो उन्हें कई बार ट्रोल होना पड़ता है और अब उन्होंने इस बारे में खुलकर बातें की है.

ये भी पढ़ेंमई में ‘कूल’ मनोरंजन, OTT पर धमाल मचाएंगी डिम्पल कपाड़िया से सोनाक्षी सिन्हा तक, हर जोनर की रिलीज होंगी फिल्में

हम आपको सीता माता के रूप में देखते हैं -दीपिका

दीपिका चिखलिया ने हाल ही में आज तक को दिए इंटरव्यू में लगातार हो रही ट्रोलिंग पर गुस्सा जाहिर किया है. दीपिका ने कहा, ‘एक पब्लिक फिगर होने के नाते मैं कोशिश करती हूं कि मैं अपने फैंस और उनके सेंटिमेंट्स को हर्ट न करूं. यहां तक कि जो रील्स मैं बनाती हूं, वो भी पुराने क्लासिक सॉन्ग पर होते हैं, ताकि सालों की डिग्निटी मेंटेन रहे, लेकिन फिर भी मुझे मैसेज आता है ‘हम आपको सीता माता के रूप में देखते हैं, प्लीज ऐसे रील्स मत बनाइए. प्लीज ऐसे कपड़े मत पहनिए.’

सीता की इमेज से मेरा चेहरा जुड़ा हुआ है

दीपिका ने इसी बात पर आगे बोलते हुए कहा आप ऐसे कपड़े न पहनें’ ‘मैं जानती हूं कि सीता की इमेज से मेरा चेहरा जुड़ा हुआ है, इसलिए मैं कुछ रिवीलिंग चीजें नहीं करती हूं. मेरी कोशिश होती है कि सिंपल और अच्छे वीडियोज फैंस संग शेयर करती रहूं. मैंने उस सीमा का पूरा ख्याल रखा है. फिर भी लोग हर्ट हो जाते हैं’.  दीपिका आगे कहती हैं, लोगों को समझना चाहिए कि मैं भी एक एक्ट्रेस हूं, उससे बढ़कर इंसान हूं. मैं हमेशा एक सीता तो नहीं रह सकती हूं न.

ये भी पढ़ें– ब्रेकअप और तलाक के बाद नागा चैतन्य ने तोड़ी चुप्पी, ‘अलग होकर दोस्त बनकर रहना परेशान करता है’

मेरी चॉइसेस की वैल्यू और रिस्पेक्ट रखनी चाहिए

एक एक्टर के तौर पर मैं तो किरदारों को एक्सप्लोर करती रहूंगी न. मुझे वो लिबर्टी की जरूरत है, जहां मुझे बाकी चीजों को एक्सप्लोर करने का मौका मिलता रहे. मैं वैसे भी अपने फैंस के एक्सपेक्टेशन का पूरा ध्यान रखती हूं. तो उन्हें भी मेरी चॉइसेस की वैल्यू और रिस्पेक्ट रखनी चाहिए. दीपिका ने आगे कहा ‘हाल ही में मैंने अरुण गोविल (रामायण में राम का किरदार निभाने वाले) के साथ एक फिल्म की थी, जिसमें मैंने एक गुस्सैल पत्नी का किरदार निभाया था. वह हमेशा अपने पति से लड़ती रहती है. मैं बतौर एक्ट्रेस सभी कैरेक्टर्स को एक्सप्लोर करना चाहती हूं. मैं अपने फैंस की उम्मीदों को पूरा करने की कोशिश करती हूं, लेकिन उन्हें भी मेरी पसंद और वैल्यू का सम्मान करना चाहिए.’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top