All for Joomla All for Webmasters
टेक

हर साल की तरह इस बार भी जलवा दिखाने के लिए आ रहा है iPhone, फोटो देखेंगे तो नहीं हटेगी नज़र

नए आईफोन का इंतज़ार हर किसी को रहता है, और हर बार की तरह इस बार भी कंपनी नई सीरीज़ को लेकर तैयार है. इस बार ऐपल आईफोन 15 सीरीज़ पेश करेगी. ऐसे में आइए जानते हैं इस बार प्रो मॉडल में क्या खास होगा

ये भी पढ़ेंकितना गंभीर अपराध है चेक बाउंस होना, कब तक नहीं हो सकती जेल, चेक लेने वाले के पास कितने अधिकार?

आईफोन 15 प्रो मॉडल को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही है. कंपनी की नई सीरीज़ को लेकर आए दिन नई-नई लीक रिपोर्ट सामने आती रहती हैं. अब नई सीरीज़ के प्रो मॉडल को लेकर भी जानकारी मिली है. रिपोर्ट की मानें तो आईफोन 15 प्रो मॉडल नो-बटन डिज़ाइन के साथ आएगा. लेकिन एक शेयरहोल्डर लेटर में Apple सप्लायर सिरस लॉजिक ने सुझाव दिया कि iPhone 15 सीरीज़ में बटन-लेस डिज़ाइन नहीं आ रहा है और Apple ने इसे अभी के लिए कैंसल कर दिया है.

लेटर में लिखा है कि जिस प्रोडक्ट के बारे में पहले जिक्र किया जा चुका है, अब प्लानिंग के अनुसार उसके बाजार में आने की उम्मीद नहीं है.

साथ ही ये भी सामने आया है कि iPhone 15 प्रो मॉडल ‘बटन-लेस’ डिज़ाइन हो सकता है. हैप्टिक बटन लाने की वजह से फिजिकल बटन को पूरी तरह से हटा देने की बात सामने आई है. हालांकि, ऐसा अभी पूरी तरह से कंफर्म नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें– सिर्फ एक SMS से आधार पैन हो जाएगा लिंक, न लगेगा टाइम, ना ही ओपन करनी होगी कोई वेबसाइट

इससे पहले, सिरस लॉजिक के हाई-परफॉर्मेंस मिक्स्ड-सिग्नल (HPMS) सेगमेंट से आईफोन 15 प्रो मॉडल के लिए दो टेप्टिक इंजन उपलब्ध कराने की उम्मीद थी. इससे बिना किसी फिज़िकल मूवमेंट के एक बटन दबाने जैसा अहसास होता है.

इस स्टेटमेंट से ये हिंट मिलता है कि iPhone 15 प्रो मॉडल से सॉलिड-स्टेट बटन्स को हटाया जाएगा.

कई लीक में दिलचस्प डिज़ाइन बदलाव होने का भी हिंट मिला है. कहा जा रहा है कि कंपनी USB-C पोर्ट के साथ लाइटनिंग पोर्ट को बदल देगी और नए म्यूट बटन को लाएगी.

ये भी पढ़ें– Amul दे रहा एक्स्ट्रा कमाई का मौका, कंपनी हर महीने देगी पूरे 5 लाख रुपये, जानें कैसे मिलेगा फायदा?

इसके अलावा ये भी मालूम हुआ है कि इस बार की आने वाली सीरीज़ में USB पोर्ट-C और डायनेमिक आइलैंड मिलेगा. मिली जानकारी के मुताबिक प्रो मॉडल में पतले बेज़ल मिलेंगे. साथ ही बड़ा कैमरा हंप दिए जाने की उम्मीद है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top