क्रेडिट कार्ड प्लेटफॉर्म कीवी (Kiwi) ने ग्राहकों के लिए ‘क्रेडिट ऑन यूपीआई’ नामक एक नया सॉल्यूशन शुरू करने की घोषणा की. कीवी बैंकों के सहयोग से रूपे क्रेडिट कार्ड जारी करेगा.
ये भी पढ़ें– DA Hike Demand: सरकारी कर्मचारियों को झटका! सरकार का DA बढ़ाने से इंकार, कर्मचारियों ने किया यह काम
नई दिल्ली. मौजूदा दौर में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के जरिए ट्रांजैक्शन काफी तेजी से बढ़ा है. इस सुविधा के जरिए आप कभी भी और कहीं से भी किसी को भी चंद सेकेंडों के अंदर ही पैसा भेज सकते हैं. हालांकि पहले केवल बैंक अकाउंट के जरिए ही यूपीआई पेमेंट करने की सुविधा मौजूद थी. अब कई सारे बैंकों ने रूपे क्रेडिट कार्ड (Rupay Credit Card) के जरिए यूपीआई पेमेंट करने की सुविधा को शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में क्रेडिट कार्ड प्लेटफॉर्म कीवी (Kiwi) ने ग्राहकों के लिए ‘क्रेडिट ऑन यूपीआई’ नामक एक नया सॉल्यूशन शुरू करने की घोषणा की. कीवी बैंकों के सहयोग से रूपे क्रेडिट कार्ड जारी करेगा. इसी के साथ ‘क्रेडिट ऑन यूपीआई’ प्रदान करने वाला भारत का पहला ऐप बन गया है.
ये भी पढ़ें– कितना गंभीर अपराध है चेक बाउंस होना, कब तक नहीं हो सकती जेल, चेक लेने वाले के पास कितने अधिकार?
इस सॉल्यूशन की शुरुआत कीवी द्वारा क्रेडिट बाजार में सबसे व्यापक डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) मॉडल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. कंपनी का मोबाइल एप्लिकेशन यूजर्स को सीधे अपने फोन से क्रेडिट कार्ड या बैंक अकाउंट का उपयोग करके पेमेंट करने की अनुमति देगा.
ये हैं Kiwi के को-फाउंडर्स
कीवी के को-फाउंडर सिद्धार्थ मेहता (फ्रीचार्ज के पूर्व-सीईओ), मोहित बेदी (पूर्व-एक्सिस बैंक और पेयू) और अनूप अग्रवाल (लेजीपे के पूर्व-बिजनेस हेड) हैं. ये सभी सीनियर फिनटेक एक्सपर्ट्स और बैंकिंग इंडस्ट्री के दिग्गज हैं.
ये भी पढ़ें– सिर्फ एक SMS से आधार पैन हो जाएगा लिंक, न लगेगा टाइम, ना ही ओपन करनी होगी कोई वेबसाइट
Kiwi यूजर्स को तुरंत मिलेगा वर्चुअल रूपे क्रेडिट कार्ड
कीवी यूजर्स को तत्काल वर्चुअल रूपे क्रेडिट कार्ड प्राप्त होगा, जिसे वे यूपीआई से लिंक कर सकते हैं और ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से लेनदेन के लिए उपयोग कर सकते हैं. कीवी ऐप के जरिए यूजर्स कार्ड को मैनेज कर सकेंगे, जिसमें कार्ड को ब्लॉक करना, लिमिट बढ़ाना और पेमेंट करना शामिल है.
ये भी पढ़ें– Amul दे रहा एक्स्ट्रा कमाई का मौका, कंपनी हर महीने देगी पूरे 5 लाख रुपये, जानें कैसे मिलेगा फायदा?
Scan & Pay ट्रांजैक्शन पर 1 फीसदी कैशबैक
कीवी वेबसाइट के मुताबिक, इसकी ओर से दिया जाने वाला कार्ड लाइफ टाइम फ्री होगा. इसके अलावा यूजर्स को स्कैन एंड पे (Scan & Pay) ट्रांजैक्शन पर 1 फीसदी कैशबैक मिलेगा. वेटलिस्ट यूजर्स को 2 फीसदी कैशबैक मिलेगा.
पिछले साल शुरू हुई थी Rupay Credit Card on UPI की सुविधा
बता दें कि बीते साल रूपे क्रेडिट कार्ड ऑन यूपीआई (Rupay Credit Card on UPI) सुविधा की शुरुआत हुई थी. अब आप पड़ोस के दुकान पर स्कैन कर क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट कर सकेंगे. हालांकि रूपे क्रेडिट कार्ड के जरिए आप केवल मर्चेंट यूपीआई क्यूआर कोड (Merchant UPI QR Code) को स्कैन कर ही पेमेंट कर सकते हैं. पी2पी पेमेंट नहीं कर सकते हैं. भीम, पेटीएम, फोनपे, पेजैप, फ्रीचार्ज जैसे चुनिंदा यूपीआई ऐप्स पर 8 बैंकों के रूपे क्रेडिट लाइव हो चुके हैं.