All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

बड़ी खबर: Tata ग्रुप बनाएगा iPhone 15! मेक इन इंडिया को मिलेगा बूस्ट, हाथ मलता रह जाएगा ड्रैगन

नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि Apple ने भारत में iPhone 15 सीरीज को बनाने के लिए Tata Group से हाथ मिला लिया है. ऐपल के नए सीरीज़ के फोन को इस साल के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है.

Apple iPhone 15 Series: ऐपल इस साल आईफोन 15 सीरीज़ के दो नए फोन लॉन्च करने के लिए तैयार है. वैसे तो आईफोन के हर नए फोन में कई खास फीचर्स होते हैं, लेकिन इस बार का आईफोन भारतीयों के लिए एक अलग ही वजह से खास होने वाला है. दरअसल आईफोन 15 सीरीज़ की मैनुफैक्चरिंग भारत में टाटा ग्रुप करने वाली है.

ये भी पढ़ें-  18 मई को लॉन्च होगा Realme का ये सबसे पतला फोन, खूबसूरत होगा डिजाइन, दमदार फीचर्स भी मिलेंगे

ट्रेंड फोर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक टाटा ग्रुप ने पिछले दिनों ताइवानी कंपनी Wistron Corp’s को खरीद लिया था, और अब स्टील से लेकर सॉफ्टवेयर बनाने वाली भारतीय कंपनी को ऐपल से नया आईफोन और आईफोन 15 प्लस मॉडल के निर्माण का ऑर्डर मिला है. बता दें कि इन दोनों फोन के इसी साल लॉन्च होने की उम्मीद है.

TrendForce के मुताबिक, Tata Group, ऐपल के लिए चौथा iPhone असेंबलर बन सकता है. मौजूदा समय में Foxconn, Luxshare, और Pegatron भारत में Apple के लिए iPhones को असेंबल करते हैं.

जैसा कि शुरू से ऐपल के ट्रेंड को देखा गया है नए सप्लायर को हमेशा छोटे ऑर्डर ही दिए जाते हैं, इसलिए नई कंपनी को लेकर भी यही उम्मीद की जा रही है. रिपोर्ट में सामने आया है कि टाटा ग्रुप 2023 के Apple iPhone 15 सीरीज़ के फोन का 5% हिस्सा बनाएगा. वहीं बाकी कंपनियों- फॉक्सकॉन, लक्सशेयर और पेगाट्रॉन के पास इसका प्राइमेरी हिस्सा होगा.

ये भी पढ़ें-  बड़ी स्क्रीन, धांसू डिजाइन के साथ आ रहा है Google Pixel Fold, लॉन्चिंग हुई कन्फर्म- सामने आया वीडियो टीजर

इससे साफ हो जाता है कि कंपनी अपने आईफोन के प्रोडक्शन के लिए चीन पर अपनी निर्भरता को कम करने के लिए भारत में लेटेस्ट iPhone 15 सीरीज की मैन्युफैक्चरिंग को लेकर प्लानिंग कर रही है.

सितंबर में लॉन्च हो सकते हैं नए आईफोन
क्यूपर्टिनो बेस्ड ऐपल से उम्मीद की जा रही है कि वह इस साल सितंबर में Apple iPhone 15 सीरीज़ को लॉन्च कर सकती है. कंपनी के 2023 सीरीज़ में चार मॉडल-iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max होने की उम्मीद की जा रही है.  बता दें कि हाल ही में ऐपल ने भारत में दो ऐपल स्टोर खोले हैं.  कंपनी का पहला स्टोर मुंबई और दूसरा नई दिल्ली में ओपेन हुआ है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top