All for Joomla All for Webmasters
फोटो

माधुरी दीक्षित को इन 5 फिल्मों ने बताया सुपरस्टार, कई बार देखने के बाद भी नहीं भरेगा मन, आज भी लगती हैं फ्रेश

Madhuri Dixit Movies: 90 के दौर में बॉलीवुड में कई उम्दा एक्ट्रेस का उदय हुआ. उनमें सबसे ऊपर रही हैं माधुरी दीक्षित. खूबसूरती, एक्टिंग, रोमांस और डांस, आप किसी पर भी बात कर लीजिए, वे हर मामले में आपको बेजोड़ नजर आएंगी. अगर आप माधुरी दीक्षित के फैन हैं, तो आपने उनकी ये 5 शानदार फिल्में जरूर देखी होंगी. इन फिल्मों ने उन्हें सुपरस्टार का दर्जा दिलवाया था.

01

नई दिल्ली: माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को चाहने वाले उन्हें ‘धक धक गर्ल’ कहते हैं. उनकी खूबसूरती और फूलों सी मुस्कान दर्शकों को दशकों से लुभाती रही है, लेकिन उनकी शख्सियत इससे कहीं ज्यादा बड़ी है. 56 साल की माधुरी दीक्षित को लोगों ने अलग-अलग तरह के किरदार निभाते हुए देखा है, पर इन 5 फिल्मों में उनका अभिनय और किरदार लोगों को भूलता नहीं है.(फोटो साभार: Instagram@madhu_ri_dixit_fc@madhuridixit.world)

02

‘परिंदा’ फिल्म 1989 में रिलीज हुई थी, जिसे विधु विनोद चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में माधुरी दीक्षित के अलावा जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर और नाना पाटेकर लीड रोल में हैं. माधुरी ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया है, जिसके भाई को अंडरवर्ल्ड डॉन ने मार दिया था. वह सोचती है कि करण (अनिल कपूर) उसके भाई की मौत का जिम्मेदार है. माधुरी ने यह किरदार बड़ी संजीदगी से निभाया है.

03

साल 1989 में आई फिल्म ‘दिल’ में माधुरी दीक्षित ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया है जो अपने प्रेमी (आमिर खान) के लिए अमीर बाप और उस समाज के खिलाफ खड़ी हो जाती है जो उन्हें अलग करना चाहता है. उन्हें इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था.

04

‘खलनायक’ फिल्म 1993 में रिलीज हुई थी, जिसके निर्माता और निर्देशक सुभाष घई हैं. फिल्म में संजय दत्त खलनायक के रोल में हैं. फिल्म की कहानी बल्लू (संजय दत्त) के हिरासत से भागने और उसकी धरपकड़ के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म के गानों के साथ-साथ माधुरी दीक्षित का डांस बहुत फेमस हुआ था.

05

साल 1994 में रिलीज हुई ‘अंजाम’ फिल्म में माधुरी दीक्षित के अपोजिट शाहरुख खान हैं. फिल्म में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट भी किया गया था.

06

‘दिल तो पागल है’ फिल्म में माधुरी दीक्षित के अलावा शाहरुख खान और करिश्मा कपूर का लीड रोल है. फिल्म की कहानी एक लव ट्रायंगल पर बनी है. फिल्म के गानों के अलावा शाहरुख खान के साथ माधुरी दीक्षित का रोमांटिक अंदाज दर्शकों को बहुत पसंद आया था. 56 साल की माधुरी अभी भी एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय हैं. वे अब ओटीटी पर अपना जलवा दिखा रही हैं. उन्होंने ‘द फेम गेम’ में सुपरस्टार का रोल निभाया है. वे फिल्म ‘मजा मा’ में अलग तरह के किरदार में दिखीं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top