All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Apple Saving Account: क्यों कहा जा रहा है इसे बैंकिंग का भविष्य, निवेशकों को ब्याज ऑफर से खूब लुभा रही कंपनी

Apple Saving Account एपल के सेविंग अकाउंट पर 4.15 प्रतिशत का वार्षिक रिटर्न दिया जा रहा है। इसके साथ निवेशकों के सभी डिपॉजिट FDIC इंश्योर्ड है। इसमें राशि रखने की कोई न्यूनतम सीमा भी नहीं है।

 दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी एपल की ओर से हाल ही में अमेरिका में गोल्डमैन सैश के साथ मिलकर हाई यील्ड सेविंग अकाउंट पेश किया गया है। इसे भविष्य की बैंकिंग व्यवस्था माना जा रहा है। एपल की ओर से इस सेविंग अकाउंट को ऐसे समय पर पेश किया गया है, जब अमेरिका में डिपॉजिटर्स का बैंकों पर भरोसा हिला हुआ है।

ये भी पढ़ें Oil Price: लोगों को होने वाला है फायदा! घट रहे हैं तेल के दाम, गिरावट का रुख जारी

एपल और गोल्डमैन की ओर से इस सेविंग अकाउंट पर 4.15 प्रतिशत का वार्षिक रिटर्न दिया जा रहा है। सबसे बड़ी बात ये है कि ये अकाउंट को खोलने के लिए कोई न्यूनतम सीमा नहीं रखी गई है और सभी डिपॉजिट FDIC इंश्योर्ड है।

एपल और गोल्डमैन की पार्टनरशिप से दोनों को फायदा

एपल के पास कोई बैंकिंग लाइसेंस अमेरिका में नहीं है, लेकिन गोल्डमैन सैश के साथ कंपनी की ओर से हाई यील्ड सेविंग अकाउंट की पेशकश ग्राहकों को गई है। इसका फायदा यह एपल को नए ग्राहको मिलेंगे और पूरी दुनिया में दो अरब आईफोन यूजर्स होने के कारण गोल्डमैन सैश को भी अपना कारोबार विस्तार करने में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें Loan Interest Rates: वाह! अब कम ब्याज में मिलेगा पैसा, ये बैंक दे रहे सुनहरा मौका, ऐसे पूरी करें रुपयों की रिक्वायरमेंट

इसके अलावा गोल्डमैन सैश की डिपॉजिट में भी बड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है। क्योंकि अमेरिका में बैंक करीब 0.50 प्रतिशत की ब्याज ऑफर करते हैं। एपल का ये सेविंग अकाउंट 4.15 प्रतिशत की ब्याज ऑफर कर रहा है।

ये भी पढ़ें कमजोर Cibil Score वालों के लिए बड़े काम का है सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड, क्‍या हैं इसके फायदे, रेगुलर कार्ड से ये कैसे है अलग

अमेरिका में बैंक की गिरती साख

अमेरिका में बैंकों की गिरती साख के कारण ही एपल- गोल्डमैन सैश के इस सेविंग अकाउंट को भविष्य की बैंकिंग माना जा रहा है। “Confidence in Institutions” की ओर से सिलिकॉन वैली बैंक के डूबने से पहले किए गए एक सर्वे के मुताबिक, केवल 27 प्रतिशत अमेरिकन ने ही बैंकिंग सिस्टम में विश्वास जताया था। यह 1979 में 60 प्रतिशत पर था। वहीं, इंटरब्रांड एनुअल ग्लोबल बेस्ट ब्रांड्स रैंकिंग में 2022 में एपल शीर्ष स्थान पर रहा था, जबकि 25वें स्थान पर जेपी मॉर्गन अकेला अमेरिकन बैंक था।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top