प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा और पश्चिम बंगाल को बड़ी सौगात देने वाले हैं. पीएम मोदी राज्य में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करने वाले है.
Odisha’s First Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (18 मई) को ओडिशा और पश्चिम बंगाल को बड़ी सौगात देने वाले हैं. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही कई रेल परियोजनाओं का भी शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. बता दें पिछले महीने यानी अप्रैल में रेलवे ने पुरी और हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन किया था और आज इसका उद्घाटन होने जा रहा है.
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार, ट्रेन ओडिशा के खोरधा, कटक, जाजपुर, भद्रक और बालासोर जिलों और पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर और पुरबा मेदिनीपुर जिलों से होकर गुजरेगी. ट्रेन यात्रियों को तेज, अधिक आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करेगी और पर्यटन को बढ़ावा देगी. इस नई शुरूआत से क्षेत्र में आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा.
ओडिशा की पहली वंदे भारत अत्याधुनिक सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस है, इसमें 16 कोच होंगे. ट्रेन खड़गपुर, भद्रक, बालासोर, कटक, भुवनेश्वर और खुर्दा स्टेशनों पर रुकेगी. राज्य में इसे गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में बाकी के छह दिन चलाया जाएगा. यह सुबह 6.10 बजे हावड़ा से निकलेगी और दोपहर 12.35 बजे पुरी पहुंचेगी. वापसी में यह दोपहर 1.50 बजे पुरी से चलेगी और रात 8.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें– पंजाब के मोरिंडा में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटना के विरोध में प्रदर्शन जारी, पुलिस के जवान तैनात
वहीं रेल परियोजनाओं कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. रेल मंत्रालय की ओर से आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राज्यपाल गणेशी लाल पुरी जाएंगे. वहीं ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक आज पुरी में रेल मंत्रालय के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे और पीएम मोदी के वर्चुअल मोड में भाग लेंगे. पुरी-हावड़ा वंदे एक्सप्रेस सेवा शुरू हो जाने से दोनों प्रदेश के लोगों को इसका फायदा होगा.