Zomato UPI की शुरुआत के साथ अब आप आसानी से अपने Zomato UPI के जरिए सीधे अपने भोजन के बिलों का पेमेंट कर सकते हैं. इससे जोमैटो यूजर्स के लिए पेमेंट प्रोसेस आसान और अधिक सहज हो जाएगी.
ये भी पढ़ें– बीमा पॉलिसी के लिए KYC करने में होगी आसानी, IRDAI ने दिया ये महत्वपूर्ण अपडेट
नई दिल्ली. जोमैटो (Zomato) भारत में अपने कुछ यूजर्स के लिए यूपीआई सर्विस (UPI) की पेशकश करने वाला पहला ऑनलाइन फूड और ग्रोसरी डिलीवरी ऐप बन गया है. जोमैटो ने यूपीआई सर्विस देने के लिए आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के साथ पार्टनरशिप की है. इसके साथ ही जोमैटो अपने यूजर्स के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के लिए थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर के रूप में लाइव हो गया है.
ये भी पढ़ें– HDFC Bank Update: RBI ने दी मंजूरी, HDFC में 9.99% हिस्सेदारी खरीदेगा SBIFML; होगा देश का सबसे बड़ा बैंक
Zomato के यूजर्स ऐप पर नई UPI आईडी बनाने के लिए साइन अप कर सकते हैं. इससे यह होगा कि वह Zomato ऐप पर रहकर ही यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे और उन्हें पेमेंट करने के लिए Paytm, Google Pay और PhonePe या जैसे किसी अन्य यूपीआई ऐप पर रीडायरेक्ट नहीं होना पड़ेगा.
Zomato UPI को ऐसे करें एक्टिवेट
- अपने डिवाइस पर Zomato ऐप खोलें.
- अपने जोमैटो अकाउंट के Profile Section पर क्लिक करें.
- जब तक आपको Zomato UPI का विकल्प न मिल जाए, तब तक नीचे स्क्रॉल करें.
- Activate Zomato UPI पर क्लिक करें.
- अपनी पसंदीदा जोमैटो यूपीआई आईडी चुनें. (******@zoicici)
- अपना मोबाइल नंबर चुनें.
- मोबाइल नंबर से जुड़े अपने बैंक अकाउंट को लिंक करें.
ये भी पढ़ें– Gold Price Today: सोने-चांदी खरीदारों के लिए खुशखबरी, कीमतों आई गिरावट; खरीदारी से पहले नोट कर लें ताजा रेट
Zomato UPI की शुरुआत के साथ अब आप आसानी से अपने Zomato UPI के जरिए सीधे अपने भोजन के बिलों का पेमेंट कर सकते हैं. यह अतिरिक्त चरणों या विभिन्न पेमेंट ऐप्स के बीच स्विच करने की जरूरत को खत्म कर देगा. इससे जोमैटो यूजर्स के लिए पेमेंट प्रोसेस आसान और अधिक सहज हो जाएगी.