देश में इस समय 1 दर्जन से ज्यादा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चल रही हैं. अब तक चेयर कार वर्जन में चल रही इन ट्रेनों को रेलवे जल्द ही लंबे रूट पर चलाने के लिए स्लीपर वर्जन तैयार कर रहा है.
नई दिल्ली. रेल यात्रियों की सुविधा के लिए अब रेलवे जल्द ही वंदे भारत ट्रेनों में स्लीपर कोच जोड़ने जा रही है. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) के मुताबिक मार्च 2024 तक वंदे भारत का स्लीपर वर्जन बनकर तैयार हो जाएगा. बता दें कि सरकार लंबी दूरी की यात्रा के लिए वंदे भारत ट्रेनों को शुरू करने के लिए इनमें स्लीपर कोच जोड़ने पर काम कर रही है. अभी तक देश में जिन वंदे भारत ट्रेनों को चलाया जा रहा है वे सभी चेयर कार वर्जन है. अब इसका स्लीपर वर्जन भी आ रहा है जो कि चेयर कार की तरह ही बेहद खास होगा.
ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: राजस्थान-यूपी में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, एमपी में घटी कीमतें, देखें ताजा दाम
वंदे भारत के स्लीपर कोच एल्युमिनियम के बनाए जाएंगे. इसे 220 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से चलने के लिए बनाया जाएगा. जबकि पटरी पर ये 200 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से दौड़ेगी. रेल मंत्री ने कहा कि पांच सौ किलोमीटर से अधिक दूरी के लिए मंत्रालय वंदे भारत में स्लीपर की भी योजना पर काम कर रहा है. बहुत जल्द लोग वंदे भारत में लोग स्लीपर क्लास का भी आनंद उठाएंगे. उन्होंने कहा कि जून के अंत तक पूरे देश को वंदे भारत से जोड़ दिया जाएगा. मंत्रालय 400 वंदे भारत का संचालन करेगा. उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर को भी जल्द ही वंदेभारत की सौगात दी जाएगी.
ये भी पढ़ें– Credit-Debit Card इस्तेमाल करने वालों के लिए आई खुशखबरी, अब नहीं कटेगा ये टैक्स!
कितने कोच की होगी स्लीपर ट्रेन
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 16 कोच का होगा और ये ट्रेन लंबी दूरी के लिए चलाई जाएगी. इन कोचों को रेलवे की फैक्ट्री महाराष्ट्र के लातूर और चेन्नई के आईसीएफ में तैयार किया जाएगा. 200 वंदे भारत ट्रेन बनाने का कांट्रैक्ट जारी कर दिया गया है. सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी को 120 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बनाने के लिए दिया जाएगा, तो वहीं दूसरे सबसे कम बोली लगाने वाली ट्रेन को 80 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बनाने का कंट्रैक्ट मिलेगा.
ये भी पढ़ें– Post Office की स्कीम में लगाएं 5 लाख बदले में मिलेंगे 10 लाख, कुछ महीनों में डबल हो जाएगा पैसा
400 नई वंदे भारत का काम तेजी से किया जा रहा है. वर्तमान में आईसीएफ, चेन्नई में इसका निर्माण किया जा रहा है. अगले चरण में एमसीएफ, रायबरेली में वंदे भारत बनाने की मंजूरी दी जा चुकी है. इसके अलावा, लातूर रेल फैक्टरी और बीएचईएल में वंदे भारत बनाई जाएंगी. जिससे अगस्त 2023 तक 75 वंदे भारत दौड़ने लगेंगी और शेष को रिकॉर्ड समय में बना लिया जाएगा. रेल मंत्री ने बताया कि आगामी 25 मई को दिल्ली-देहरादून के बीच वंदे भारत का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. गुवाहाटी व गोवा के लिए वंदे भारत का ट्रॉयल चल रहा है.