All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

बिना किसी फॉर्म और आईडी प्रूफ के बदल सकेंगे 2000 के नोट, SBI ने जारी किया नोटिफिकेशन

money

2000 Rupee Note Exchange देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की ओर से 2000 के नोट बदलने को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया गया है। इसमें कहा गया कि बिना आईडी और फॉर्म भरे तय सीमा तक नोटों को बदला जाएगा।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की ओर से 2000 के नोट बदलने को लेकर एक नोटिस जारी किया गया है। इसमें कहा गया कि 20,000 रुपये तक या 2000 रुपये के 10 नोट बदलने के लिए किसी भी प्रकार के फॉर्म या स्लिप भरने की आवश्यकता नहीं होगी।

ये भी पढ़ें– Pension Scheme: पेंशन पर अब आ गया बड़ा अपडेट, पैसे देने के लिए फॉर्मूले में बदलाव का प्रस्ताव

इसका मतलब यह कि आप एसबीआई की किसी भी शाखा में जाकर आसानी से बिना कोई फॉर्म भरे 2,000 रुपये का नोट को एक्सचेंज करा सकते हैं।

क्या आईडी प्रूफ की होगी आवश्यकता?

बैंक की ओर से जारी नोटिस में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि 20,000 मूल्य तक 2,000 रुपये के नोट बदलवाते समय आपको किसी भी प्रकार की आईडी प्रूफ की आवश्यकता नहीं होगी। ऐसे में ग्राहकों को नोट एक्सचेंज कराते समय किसी भी प्रकार का आईडी प्रूफ ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी। 

ये भी पढ़ें– PPF Account: इन 5 कारणों को जान लोगे तो कभी नहीं डालोगे पीपीएफ में पैसा! सोच समझकर लें फैसला

ये भी पढ़ें– 500 Rs Note: अरे! 500 रुपये के नोट पर बड़ा अपडेट, आम नागरिकों को फटाफट जान लेनी चाहिए ये बात

RBI ने वापस लिए 2000 रुपये के नोट

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से 19 मई, 2023 की शाम को 2000 रुपये का नोट वापस लेने की घोषणा की गई थी। केंद्रीय बैंक आरबीआई द्वारा कहा गया था कि नोट वापस लेने के बाद भी लीगल टेंडर रहेगा। आम जनता 23 मई से लेकर 30 सितंबर तक अपने आप मौजूद 2,000 रुपये के नोट को एक्सचेंज करा सकती है।  

आरबीआई की ओर से स्पष्ट कहा गया है कि एक बार एक व्यक्ति अधिकतम 20,000 रुपये या 2,000 रुपये के अधिकतम 10 नोट एक्सचेंज करा सकता है।  

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top