All for Joomla All for Webmasters
टेक

Instagram Down: इंस्टाग्राम हुआ ठप, लाखों यूज़र्स ने की शिकायत, नहीं चल रहा है ऐप

Instagram

Instagram Down Today: मेटा की फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम रविवार शाम को ठप हो गई थी. अब 22 मई की सुबह फिर से इसपर आउटेज की रिपोर्ट सामने आ रही है.

Instagram दुनियाभर में कई यूज़र्स के लिए डाउन हो गया है. हज़ारों यूज़र्स को मेटा-स्वामित्व वाले इस प्लेटफॉर्म को एक्सेस करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सर्विस स्टेटस ट्रैकर वेबसाइट डाउनडेटेक्टर (Downdetector) के मुताबिक, इंस्टाग्राम पर रविवार 21 मई की शाम को करीब 2 घंटे चक तकनीकी परेशानी के कारण आउटेज देखने को मिला था, और 22 मई की सुबह फिर से हज़ारों यूज़र्स इसे नहीं एक्सेस कर पा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंBSNL का सबसे सस्ता धमाकेदार प्लान, सिर्फ 24 रुपये में मिलती है 30 दिनों की वैलिडिटी

बताया जा रहा है कि रविवार को करीब घंटो आउटेज होने के बाद करीब 1 लाख 80 हज़ार लोगों ने इसे रिपोर्ट किया था, और सोमवार की सुबह फिर से कुछ यूज़र्स इसे नहीं चला रहे हैं. तो अगर आपको भी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म का एक्सेस करने में दिक्कत आ रही है तो परेशान होने की ज़रूरत नहीं है.

आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के मुताबिक अमेरिका में 1 लाख से ज़्यादा, कनाडा में 24 हजार और ब्रिटेन में 56 हजार लोगों ने इस दिक्कत को लेकर शिकायत की है.

ये भी पढ़ेंरूस ने WhatsApp पर लगाया 41 लाख रुपये का जुर्माना, क्यों पॉपुलर मैसेजिंग ऐप पर हुई कार्रवाई

कंपनी के प्रवक्ता ने ई-मेल के जरिए आउटेज को लेकर कंफर्मेशन दिया है, और कहा है कि ‘हम इसपर काम कर रहे हैं, और जल्द से जल्द इसे ठीक करेंगे. किसी भी असुविधा के लिए हम माफी मांगते हैं.’

ये भी पढ़ेंBSNL का नया प्लान, 49 रुपये के सिंगल रिचार्ज में 7 OTT ऐप्स

पिछले हफ्ते भी हुआ था डाउन
बता दें कि 18 मई को, इंस्टाग्राम पूरे US और आस-पास के क्षेत्रों में डाउन हो गया था. इस परेशानी के चलते यूज़र्स प्लेटफॉर्म पर लॉग इन नहीं कर पा रहे थे. इसके अलावा उन्हें फीड एक्सेस करने में भी परेशानी हो रही थी. साथ ही रिपोर्ट में ये भी सामने आया कि आउटेज के चलते यूज़र्स एक दूसरे की स्टोरीज़ को भी नहीं देख पा रहे थे और न ही कोई कंटेंट पोस्ट कर पा रहे थे. इंस्टाग्राम की सर्विस आज फिर से ठप हो गई है, और लाखों लोग इस समस्या से प्रभावित हुए हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top