All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

RRR स्टार Ray Stevenson की मौत का एसएस राजामौली को लगा बड़ा झटका, शेयर की तस्वीर, लिखा खबर पर नहीं..

Ray Stevenson Death: Ray Stevenson का बीते दिन 58 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंन आरआरआर में ‘स्कॉट बक्सटन’ का किरदार निभाया था जो राम चरण को हमेशा ही ललकारता है. अभिनेता की मौत का कारण नहीं पता है लेकिन उनके निधन से एसएए राजामौली को भी बड़ा झटका लगा है.

ये भी पढ़ें– KKBKKJ से किसने काटे अब्दु रोजिक के सीन्स? छोटे भाईजान बोले- ‘सलमान खान की फिल्म के लिए शूट तो किया था लेकिन’

RRR फिल्म जबसे रिलीज हुई है तभी से लगातार चर्चा में बनी हुई है और ऑस्कर जीतने के बाद ये फिर से सुर्खियों में आई. फिल्म में हर एक किरदार ने अपना बेस्ट दिया है चाह वो देशी हो या फिर हॉलीवुड का. इसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ- साथ हॉलीवुड के भी कई कलाकारों ने काबिल- ए- तारीफ अभिनय किया है. इसी बीच एक दुखद खबर आ रही है कि फिल्म में अहम रोल निभाने वाले हॉलीवुड हीरो रे स्टीवेन्सन (Ray Stevenson) अब हमारे बीच नहीं रहे. उनका बीते दिन ही 58 साल की उम्र में निधन हो गया. इस खबर के आने के बाद RRR के डायरेक्टर एसएस राजामौली सहित पूरी टीम को बड़ा झटका लगा है. साथ ही हॉलीवुड के लिए भी उनका जाना एक बड़ी क्षति है, जिनकी भरपाई आसानी से नहीं का जा सकती. अभिनेता के प्रचारक ने इस दुखद खबर की पुष्टि की लेकिन उनकी मौत की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. एक्टर के निधन से सभी सन्न हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें– TMKOC: मेंटल ट्रॉमा में मोनिका, असित मोदी से मिली धमकी! एक्ट्रेस बोलीं- दिलीप सर के साथ भी हुई थी बदतमीजी

Ray Stevenson के निधन की खबर सुन राजामौली हुए हैरान

हाल ही में एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने अपने ट्विटर हैंडल पर ‘आरआरआर’ के सेट से रे स्टीवेन्सन के साथ खुद की एक बेहद प्यारी तस्वीर साझा की जिसमें दोनों मजेदार बातचीत करते हुए मुस्कुराते हुए देखे जा सकते हैं. राजामौली ने इस फोटो को शेयर कर रे स्टीवेन्सन के लिए शोक प्रकट किया है. फिल्म में रे को उनके चरित्र के रूप में तैयार किया गया है और इसके साथ ही फिल्म निर्माता ने एक दिल को छू लेने वाला पोस्ट भी शेयर किया जिसमें लिखा है. राजामौली लिखते हैं, ‘ये शॉकिंग है… इस खबर पर यकीन नहीं हो रहा..रे सेट पर अपने साथ काफी ऊर्जा और जीवंतता लेकर आए. उनके साथ काम करना पूरी तरह से मजेदार था. मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.’ RRR की टीम ने भी उनके लिए श्रद्धांजलि दी है और लिखा, आप हमेशा हमारे दिल में बने रहेंगे.

ये भी पढ़ें– Rajinikanth छोड़ रहे एक्टिंग? 171 फिल्म के बाद कहेंगे पर्दे को गुडबाय, ये होगी आखिरी फिल्म

RRR फिल्म में रे ने ‘स्कॉट बक्सटन’ की भूमिका अदा की थी. यह उनकी कॅरियर की पहली भारतीय फिल्म थी. रे का जन्म 25 मई 1964 को नॉर्थन आयरलैंड में हुआ था. उनके पिता पायलट थे और 8 साल की उम्र में वे परिवार के ​साथ इंग्लैंड शिफ्ट हो गए थे. ‘आरआरआर’ में खलनायक की भूमिका निभाने के बाद, स्टीवेन्सन की अंतिम पूरी की गई फिल्म ‘एक्सीडेंट मैन: हिटमैन हॉलीडे’ थी, जिसमें स्कॉट एडकिन्स ने अभिनय किया था.

इन किरदारों के लिए मशहूर थे Ray Stevenson
उन्होंने एचबीओ और बीबीसी के रोम के सभी 22 एपिसोड में भी अभिनय किया. उन्होंने हाल ही में 1242: गेटवे टू द वेस्ट में केविन स्पेसी को बदलने के लिए साइन अप किया था, जहां उन्होंने मंगोल सेना के खिलाफ खड़े हंगरी के पुजारी की भूमिका निभाई है. स्टीवेन्सन रे को मार्वल की ‘थोर’ फ्रेंचाइजी में वोल्स्टैग और ‘वाइकिंग्स’ में ओथेरे जैसी भूमिकाओं के लिए भी जाना जाता था. उन्होंने एनिमेटेड स्टार वार्स सीरीज ‘द क्लोन वॉर्स’ और ‘रिबेल्स’ में गार सेक्सन को भी आवाज दी है और डिज्नी प्लस की अपकमिंग ‘द मंडलोरियन’ स्पिनऑफ ‘अशोका’ में रोसारियो डावसन के साथ जुड़ने के लिए तैयार थे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top