LIC Q4 result: सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी LIC का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में पांच गुना से ज्यादा बढ़कर 13,191 करोड़ रुपये पहुंच गया.
नई दिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी LIC का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में पांच गुना से ज्यादा बढ़कर 13,191 करोड़ रुपये पहुंच गया. कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी. कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,409 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. भारतीय जीवन बीमा निगम ने कहा कि कि मार्च तिमाही में उसकी कुल आमदनी घटकर 2,01,022 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,15,487 करोड़ रुपये थी.
ये भी पढ़ें– 5 साल की FD को एक साल में ही तुड़वा दें तो क्या पल्ले से देने होंगे पैसे? अगर हां तो कितने फीसदी
LIC की पहले वर्ष के प्रीमियम से आमदनी भी मार्च, 2022 वर्ष के 14,663 करोड़ रुपये से घटकर मार्च, 2023 में 12,852 करोड़ रुपये रह गई. एलआईसी का पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के लिए शुद्ध लाभ कई गुना बढ़कर 35,997 करोड़ रुपये हो गया, जो 2021-22 में मात्र 4,125 करोड़ रुपये था.
ये भी पढ़ें– TATA Group ने रच दिया इतिहास, रिलायंस-अडानी सबको पछाड़ दुनिया की टॉप-20 कंपनियों की लिस्ट में हुई शामिल
कंपनी ने किया डिविडेंट का ऐलान
एलआईसी के निदेशक मंडल ने 2022-23 के लिए 10 रुपये के अंकित मूल्य के शेयर पर तीन रुपये का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है. एलआईसी का शेयर बीएसई में 0.61 प्रतिशत लाभ के साथ 593.55 रुपये पर बंद हुआ. मुनाफे की घोषणा के बाद शेयरों में भी तेजी देखी गई. बीएसई (BSE) पर एलआईसी का स्टॉक 3.72 फीसदी बढ़कर 615.65 रुपये पर पहुंच गया है. वहीं एनएसई (NSE) पर यह 3.63 फीसदी से उछलकर 615.50 रुपये पर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें– Bank of Maharashtra: इस सरकारी बैंक ने कर दिया कमाल, तोड़ दिए लोन और प्रॉफिट के सभी रिकॉर्ड
नेट प्रीमियम इनकम
एक साल पहले आई तिमाही नतीजों में एलआईसी ने 2,409 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. इसी अवधि में एक साल पहले कंपनी की कुल इनकम 2,15,487 करोड़ रुपये थी, जो अब घटकर 2,01,022 करोड़ रुपये रह गई है. जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के दौरान एलआईसी की स्टैंडअलोन नेट प्रीमियम इनकम सालाना आधार पर 8.3 पर्सेंट घटकर 1.31 लाख करोड़ रुपये रही है. हालांकि, तिमाही आधार पर प्रीमियम इनकम 17.9 पर्सेंट बढ़ी है. मार्च 2023 तिमाही में एलआईसी का फर्स्ट ईयर प्रीमियम 12.33 पर्सेंट घटकर 12811.2 करोड़ रुपये रहा है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)