अमेजन पर इसकी सेल शुरू हो गई है. एचडीएफसी कार्ड से खरीदारी करने वाले ग्राहकों को 1500 रुपये की इंस्टैंट छूट मिलेगी.
iQOO ने भारतीय बाजार में चुपचाप अपना एक और फोन iQOO Z7s 5G लॉन्च कर दिया. iQOO Z7s 5G को लॉन्च से पहले ही पिछले सप्ताह Amazon पर देखा गया था. अब अमेजन पर इसकी बिक्री शुरू हो गई है.
फोन Snapdragon 695, 90Hz AMOLED डिस्प्ले, 64MP OIS प्राइमरी कैमरा और Android 13 जैसे फीचर्स के साथ आ रहा है और ये सब ग्राहकों को 20000 से भी कम दाम में मिल रहा है.
iQOO Z7s 5G: कीमत और ऑफर
iQOO Z7s 5G को दो वेरिएंट में उतारा गया है. पहले 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. अमेजन पर ये दो रंगों में उपलब्ध है- पैसिफिक नाइट और नॉरवे ब्लू.
iQOO इस फोन पर शुरुआती छूट दे रहा है. HDFC और ICICI बैंक कार्ड यूजर्स 1,500 रुपये की एक्ट्रा छूट मिलेगी. यानी iQOO Z7s 5G को 17,499 रुपये में खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें– अभी करें मोबाइल रिचार्ज! सस्ते प्लान में तीन महीने डिज्नी+ हॉटस्टार फ्री, 5GB ज्यादा डेटा भी
iQOO Z7s 5G: स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले : 6.38 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट.
रियर कैमरा : 64MP+2MP डुअल कैमरा सेटअप
सेल्फी कैमरा : 16MP
चिपसेट : Qualcomm Snapdragon 695
स्टोरेज : 6GB/8GB RAM और 128GB स्टोरेज
बैटरी और चार्जिंग सपोर्ट : 4,500mAh बैटरी के साथ 44W चार्जिंंग सपोर्ट.
ऑपरेटिंग सिस्टम : Android 13 पर आधारित FunTouchOS 13
ऊपर बताए गए फीचर्स के अलावा iQOO Z7s 5G डिस्प्ले में 1,200Hz इंस्टैंट टच सैम्पलिंंग रेट, 1300 निट्स पिक ब्राइटनेस, 10x टच कंट्रोल रिजोल्यूशन और मोशन कंट्रोल होगा.
पानी से बचाव
iQOO Z7s 5G को IP54 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग मिली है. यानी बारिश में भी ये फोन सुरक्षित रहेगा.
लेटेस्ट फीचर्स
iQOO Z7s 5G में ग्राफिक का सारा काम एड्रेनो 619 जीपीयू कंट्रोल करता है. इसमें एक अल्ट्रा गेम मोड भी है, जो एक ही जगह पर PiP और बैकग्राउंड कॉल जैसी सभी गेमिंग सुविधाएं देगा.
लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वाले iQOO Z7s 5G में नया कस्टमाइजेशन ऑप्शन होगा, जिसमें यूआई कलर, मोनोक्रोम आइकन, एक्यूआई कार्ड और फोन कूलिंग जैसी चीजें शामिल हैं.
कैमरा ऐप में नाइट सीन, पोर्ट्रेट मोड, माइक्रो मूवी, 64MP, पैनोरमा, डायनामिक फोटो, स्लो मोशन, टाइम-लैप्स फोटोग्राफी, प्रो मोड, AR मोड और बहुत कुछ है. आगे की तरफ, इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा है.
ये भी पढ़ें– सालभर रिचार्ज की छुट्टी! Jio, Airtel, Vi के सबसे सस्ते प्लान, अनलिमिटेड डेटा और कॉल
कनेक्टिविटी के लिए
कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 5, 5G सपोर्ट और ब्लूटूथ 5.1. USB टाइप-C, GPS, GLONASS, GALILEO, BeiDou, GNSS और QZSS है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक होगा.