WWDC 2023 Apple Launch Event: Apple 5 जून को WWDC 2023 कीनोट का आयोजन करने जा रहा है. इस इवेंट में नए OS वर्जन और नए MacBook Air समेत कई घोषणाएं हो सकती हैं.
नई दिल्ली. Apple ने सीमित मीडिया मेंबर्स के लिए ऑफिशियल इनवाइट जारी किया है. टेक क्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक इन मेंबर्स को WWDC 2023 कीनोट अटेंड करने के लिए इनवाइट किया गया है. इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन क्यूपर्टिनो, कैलिफ़ोर्निया में Apple पार्क हेडक्वार्टर में किया जाएगा. कीनोट की शुरुआत 5 जून 10 a.m. PDT / 1 p.m. EDT को होगी. साथ ही इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी.
ये भी पढ़ें– धांसू AMOLED डिस्प्ले और 64MP+2MP डुअल कैमरा वाले IQOO Z7s 5G फोन की SALE शुरू, Amazon दे रहा जबरदस्त ऑफर
ऐपल फैंस को इस कीनोट के दौरान कंपनी से ढेरों नई घोषणाओं की उम्मीद है. इस इवेंट में iOS, iPadOS, macOS, tvOS और watchOS के नए वर्जन पेश किए जा सकते हैं. साथ ही कई और घोषणाएं भी की जा सकती हैं.
WWDC 2023 के दौरान हो सकती हैं ये घोषणाएं
मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट:
इस साल के डेवलपर कॉन्फ्रेंस में ऑग्मेंटेड रियलिटी हेडसेट पेश किया जा सकता है. इसका नाम Reality Pro हो सकता है और इसकी कीमत $3,000 (लगभग 2.48 लाख रुपये) हो सकती है.
ये भी पढ़ें– अभी करें मोबाइल रिचार्ज! सस्ते प्लान में तीन महीने डिज्नी+ हॉटस्टार फ्री, 5GB ज्यादा डेटा भी
iOS 17:
WWDC 2023 के दौरान ऐपल iOS 17 को पेश कर सकता है. इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में कई नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. ऐसी चर्चा है कि ऐपल एक जर्नलिंग ऐप ला सकता है. साथ ही हेल्थ ऐप में मूड ट्रैकर को शामिल कर सकता है. साथ ही ऐपल म्यूजिक के लिए भी नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें– सालभर रिचार्ज की छुट्टी! Jio, Airtel, Vi के सबसे सस्ते प्लान, अनलिमिटेड डेटा और कॉल
MacBook Air:
पहली बार ऐसा हो सकता है कि ऐपल अपनी Macbook Air सीरीज का एक 15-इंच वर्जन अनाउंस करे. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक Macbook Air 15-इंच में M2 चिपसेट और 14-इंच MacBook Pro वाला डिस्प्ले देखने को मिल सकता है.
iPadOS17, macOS17, watchOS 10:
उम्मीद है कि ऐपल iPadOS 17, macOS17, tvOS और watchOS 10 की भी घोषणा कर सकता है. लेकिन, इन नए OS वर्जन में क्या फीचर्स मिलेंगे. इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.