All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

बदलवाना है 2000 का Note तो पहले देख लें Bank Holiday की लिस्ट, जून से सितंबर तक 57 दिन बंद रहेंगे बैंक

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की बैंक की ओर से 2000 रुपये के नोटों को सर्रकुलेशन से बाहर करने के फैसला किया है। इस निर्णय के बाद केंद्रीय बैंक द्वारा 2000 रुपये के नोट बदलने के लिए आम जनता को 30 सितंबर का समय दिया गया है।

इस दौरान आप कभी बैंक जाकर 20,000 रुपये या अधिकतम 10 नोट बदल सकते हैं, लेकिन इस दौरान कई छुट्टियां भी पड़ रही हैं। ऐसे में आपको बैंक में नोट बदलवाने से पहले इनके बारे में जान लेना चाहिए।

ये भी पढ़ें ITR: टैक्स भरने वाले लोग हो जाएं अलर्ट! इनकम टैक्स विभाग करने वाला है इसकी चेकिंग

बदलवाना है 2000 का Note तो पहले देख लें Bank Holiday की लिस्ट, जून से सितंबर तक 57 दिन बंद रहेंगे बैंक

जून में बैंकों की छुट्टियां

जून में रथ यात्रा और खर्ची पूजा जैसे त्योहार पड़ रहे हैं। इस कारण अगले महीने कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें रविवार के साथ दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी शामिल है।

  • YMA दिवस/राजा संक्रांति -15 जून को आइजोल और भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेंगे।
  • कांग (रथजात्रा)/रथ यात्रा- 20 जून को और भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेंगे।
  • खर्ची पूजा – 26 जून को अगरताला में बैंक बंद रहेंगे।
  • बकरीद ईद (ईद-उल-जुहा) – 28 जून को बेलापुर, जम्मू, कोच्चि, मुंबई, नागपुर, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
  • बकरीद ईद (ईद-उल-अधा) – 29 जून को लगभग पूरे भारत में बैंक रहेंगे।
  • रेमना नी/ईद-उल-जुहा – 30 जून को आइजोल और भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेंगे।

जुलाई में बैंकों की छुट्टियां

जुलाई में गुरु हरगोबिंद जी की जयंती, एमएचआईपी दिवस, केर पूजा, भानु जयंती, यू तिरोत सिंग डे, द्रुक्पा त्शे-जी, अशूरा और मुहर्रम (ताजिया) जैसे अहम त्योहार पड़ रहे हैं। जुलाई 2023 में रविवार और दूसरे एवं चौथे शनिवार को मिलाकर 15 छुट्टियां हैं।

  • गुरु हरगोबिंद जी की जयंती – 5 जुलाई को जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
  • एमएचआईपी दिवस – 6 जुलाई को आइजोल में बैंक बंद रहेंगे।
  • केर पूजा – 11 जुलाई को अगरतला में बैंक बंद रहेंगे।
  • भानु जयंती – 13 जुलाई को गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।
  • यू तिरोत सिंग डे – 17 जुलाई को शिलांग में बैंक बंद रहेंगे।
  • द्रुक्पा त्शे-जी – 21 जुलाई को गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।
  • अशूरा – 28 जुलाई को जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
  • मुहर्रम- 29 जुलाई को लगभग पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।

ये भी पढ़ेंमहज ₹16,000 में करें दक्षिण भारत की सैर, 8 दिनों का पैकेज, IRCTC दे रहा है मौका, कैसे करें बुकिंग

अगस्त में बैंकों की छुट्टियां

अगस्त में तेंडोंग ल्हो रम फात, स्वतंत्रता दिवस, पारसी नव वर्ष (शहंशाही), श्रीमंत शंकरदेव की तिथि, पहला ओणम, थिरुवोणम, रक्षा बंधन और रक्षा बंधन/श्री नारायण गुरु जयंती के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। इस कारण अगस्त में कुल 14 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे।

  • तेंडोंग ल्हो रम फात – 8 अगस्त को गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।
  • स्वतंत्रता दिवस – 15 अगस्त को पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
  • पारसी नव वर्ष (शहंशाही)- 16 अगस्त को बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे।
  • श्रीमंत शंकरदेव की तिथि- 18 अगस्त को गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे।
  • पहला ओणम और थिरुवोणम – 28 और 29 अगस्त को कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
  • रक्षा बंधन – 30 अगस्त को जयपुर और शिमला में बैंक बंद रहेंगे।
  • रक्षा बंधन/श्री नारायण गुरु जयंती- 31 अगस्त को देहरादून, गंगटोक, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।

ये भी पढ़ेंSarkari Naukri Railway: रेलवे में सरकारी नौकरी कैसे पाएं? ये हैं एग्जाम और पात्रता

सितंबर में बैंकों की छुट्टियां

सितंबर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, वरसिद्धि विनायक व्रत/विनायक चतुर्थी, गणेश चतुर्थी/संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष), गणेश चतुर्थी (दूसरे दिन)/नुआखाई, श्री नारायण गुरु समाधि दिवस, महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन, श्रीमंत शंकरदेव का जन्मोत्सव, मिलाद-ए-शरीफ (पैगंबर मुहम्मद का जन्मदिन), ईद-ए-मिलाद/ईद-ए-मिलादुन्नबी – (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन) (बारावफात) के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। रविवार और दो शनिवार को मिलाकर सितंबर में कुल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे।

  • श्रीकृष्ण जन्माष्टमी – 6 सितंबर को भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद (आंध्र प्रदेश), पटना और 7 सितंबर को अहमदाबाद, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद (तेलंगाना), जयपुर, जम्मू, कानपुर, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
  • वरसिद्धि विनायक व्रत/विनायक चतुर्थी- 18 सितंबर को बेंगलुरु, हैदराबाद (तेलंगाना) में बैंक बंद रहेंगे।
  • गणेश चतुर्थी – 19 सितंबर को अहमदाबाद, बेलापुर, भुवनेश्वर, मुंबई, नागपुर, पणजी में बैंक बंद रहेंगे।
  • गणेश चतुर्थी (दूसरे दिन)/नुआखाई- 20 सितंबर को भुवनेश्वर और पणजी में बैंक बंद रहेंगे।
  • श्री नारायण गुरु समाधि दिवस- 22 सितंबर को कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे
  • महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन – 23 सितंबर को जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
  • श्रीमंत शंकरदेव का जन्मोत्सव- 25 सितंबर को गुवाहटी में बैंक बंद रहेंगे।
  • मिलाद-ए-शरीफ (पैगंबर मुहम्मद का जन्मदिन)- 28 सितंबर को अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद (तेलंगाना), इम्फाल, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची में बैंक बंद रहेंगे।
  • इंद्रजात्रा- 29 सितंबर को गंगटोक, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top