Assam’s 1st Vande Bharat Express: असम के लोगों को आज (29 मई 2023) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से बड़ी सौगात मिलने वाली है. मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी पूर्वोत्तर के लोगों के लिए आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से असम की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके साथ प्रधानमंत्री मोदी नवनिर्मित डेमू और एमईएमयू शेड का उद्घाटन भी करेंगे.
ये भी पढ़ें– पहलवानों पर की गई पुलिस की कार्रवाई को प्रियंका गांधी ने ठहराया गलत, केंद्र सरकार पर बोला हमला
एक अधिकारी ने बताया कि, यह नई सेवा गुवाहाटी और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच 411 किमी की दूरी 5 घंटे 30 मिनट में तय करेगी, जबकि वर्तमान सबसे तेज ट्रेन इसी यात्रा को तय करने में 6 घंटे 30 मिनट का समय लेती है. राज्य में वंदे भारत एक्सप्रेस चलने से वर्तमान में यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा साथ ही प्रदूषण मुक्त परिवहन को भी बढ़ावा मिलेगा. यह सेवा सप्ताह में छह दिन संचालित होगी और मंगलवार को बंद रहेगी. इससे आईटी पेशेवरों, कारोबारियों, छात्रों और पर्यटकों को फायदा होगा.
ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: नोएडा-गाजियाबाद में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, पटना में कोई बदलाव नहीं, देखें अपने शहर का रेट
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पूर्वोत्तर की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन से पहले रविवार को गुवाहाटी रेलवे स्टेशन का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया. मीडिया से बात करते हुए वैष्णव ने कहा, ‘हमारा मकसद पूर्वोत्तर रेलवे को विकसित करना और गुवाहाटी स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाना है.’ उन्होंने आगे कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के तहत हम काम कर रहे हैं और पूर्वोत्तर के लिए बहुत कुछ करना है.
उन्होंने कहा, पूर्वोत्तर के लोगों के लिए यात्रा का आनंद लेने के लिए भारतीय रेलवे के कदम के एक हिस्से के रूप में, पीएम मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से असम के लिए पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. प्रधानमंत्री न्यू बोंगाईगांव-दुधनोई-मेंडीपाथर और गुवाहाटी-चापरमुख नव विद्युतीकृत खंड भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. वह यहां लुमडिंग में नए डेमू/मेमू (ट्रेनों के लिए वर्कशॉप) शेड का भी उद्घाटन करेंगे.