नई दिल्ली : यदि आप अपना पैसा निवेश करने की सोच रहे हैं और जोखिम नहीं उठाना चाहते, तो FD के अलावा आप अपना पैसा पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम्स में भी लगा सकते हैं। आकर्षक ब्याज दर के अलावा इन योजनाओं में निवेश करने पर सरकारी सुरक्षा और टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है। भारतीय डाक की ये स्कीम्स डाकघर बचत योजनाओं (Post Office Savings Schemes) के रूप में जानी जाती हैं। इस समय ग्राहकों के लिए 9 डाकघर बचत योजनाएं है। इन 9 स्मॉल सेविंग स्कीम्स (Small Saving Schemes) में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC), पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट और सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम (SCSS) शामिल हैं। सरकार हर तीन महीने में इन योजनाओं पर ब्याज दरें तय करती हैं। इनमें से कई स्कीम्स में एफडी की ब्याज दर (FD interest rate) से भी ज्यादा रिटर्न मिल रहा है। आइए जानते हैं।
ये भी पढ़ें– Post Office की सुपरहिट स्कीम देगी सुपर रिटर्न! 5 साल के निवेश पर मिलेंगे ₹7,24,149, बस ब्याज से कमाएंगे ₹2,24,149
यहां मिल रहा 8% से ज्यादा ब्याज
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) पर 8% से अधिक की ब्याज दर मिलती है।
सुकन्या समृद्धि योजना
SSY भारत सरकार समर्थित लघु बचत योजना है। इस योजना में 8 फीसदी सालाना ब्याज दर मिल रही है।
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम
60 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति इस योजना में निवेश कर सकता है और उच्च ब्याज दर का फायदा उठा सकता है। बैंक और डाकघर इस योजना पर 8.2% की ब्याज दर प्रदान कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें– एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने से फायदा होता है या नुकसान, कब लेना चाहिए दूसरा क्रेडिट कार्ड?
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)
वर्तमान में NSC 7.7% की ब्याज दर प्रदान कर रहा है। एनएससी में निवेश की कोई ऊपरी सीमा नहीं है और आवश्यक न्यूनतम निवेश ₹100 है। एक वित्त वर्ष में एनएससी में 1.50 लाख रुपये तक की जमा पर धारा 80 सी के तहत कर टैक्स छूट का फायदा मिलता है।
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम
बैंक एफडी की तरह ही पोस्ट ऑफिस भी एक साल, दो साल, तीन साल और पांच साल के लिए सावधि जमा की सुविधा देता है। 5 साल की डाकघर जमा योजना में निवेश प्रति वित्त वर्ष 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स छूट के लिए योग्य है। वर्तमान में 5 साल की डाकघर जमा योजना पर 7.5% ब्याज मिलता है।
ये भी पढ़ें– SIP Calculator: बंपर रिटर्न के लिए ब्रोकरेज ने चुने Top Flexi Cap Funds, ₹10000 की एसआईपी ने बनाया 5 लाख
बैंको की एफडी पर ब्याज दरें
SBI की FD पर सामान्य नागरियों को 3.00% से 7.10% तक ब्याज दर मिल रही है।
एचडीएफसी बैंक की एफडी (HDFC Bank FD) पर 3% से 7.1% सालाना ब्याज दर मिल रही है।
ICICI बैंक की FD पर 3% से 7.1% ब्याज दर मिल रही है।
एक्सिस बैंक की एफडी (Axis Bank FD) पर 3.5% से 7.1% ब्याज दर मिल रही है।
पंजाब नेशनल बैंक की एफडी (PNB FD) पर 3.5% से 7.25% तक ब्याज दर मिल रही है।
बैंक ऑफ बड़ौदा की एफडी (BoB FD) पर 3% से 7.25% तक ब्याज दर मिल रही है।