बाल आधार अनिवार्य हो गया है। बाल आधार जैसा कि नाम है इसे हर बच्चे के लिए बनवाया जाता है। आप चाहें, तो जन्म के साथ ही बाल आधार बनवा सकते हैं। बच्चे का बाल आधार बनवाने के लिए आपको नॉर्मल आधार कार्ड के मुकाबले कम डॉक्यूमेंट देने होते हैं। बाल आधार कार्ड मुख्य तौर पर पैरेंट्स के आधार पर बेस्ड होता है। ऐसे में फिंगरप्रिंट और बाकी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं होती है।
ये भी पढ़ें– Income Tax Notice: टैक्स अधिकारियों के नोटिस का जवाब नहीं देने वाले आयकरदाताओं की जांच करेगा विभाग
बाल आधार के लिए जरूरी दस्तावेज
बाल आधार के लिए बच्चे के हॉस्पिटल की डिस्चार्ज स्लिप या फिर बर्थ सर्टिफिकेट होना अनिवार्य होता है। वही अगर बच्चा स्कूल जाने लगा है, तो उसकी स्कूल आईडी को देना होगा।
ये भी पढ़ें– आयकर विभाग के नोटिस का नहीं दिया जवाब तो बढ़ेगी परेशानी, टैक्सपेयर्स के लिए गाइडलाइंस जारी
बाल आधार कैसे करें अप्लाई
बाल आधार बनवाने के लिए आपके बच्चें का जन्म प्रमाण पत्र होना चाहिए। साथ ही डिपेंडेंट के तौर पर माता पिता के आधार कार्ड की डिटेल देनी होगी। बाल आधार कार्ड को ब्लू ब्लू आधार कार्ड के नाम से भी जाना जाता है।
ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: नोएडा-गाजियाबाद में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, पटना में कोई बदलाव नहीं, देखें अपने शहर का रेट
कैसे बनवाएं बाल आधार कार्ड
- सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर विजिट करना होगा।
- फिर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए Aadhaar Card registration पर क्लिक करें।
- इसके बाद बच्चे के माता-पिता को अपनी डिटेल देनी होगी, जिसमें बच्चे का नाम, माता-पिता का फोन नंबर और बायोमैट्रिक डेटा दर्ज हो।
- फिर आपको डेमोग्राफिक जानकारी जैसे होम एड्रेस, कम्यूनिटी, राज्य समेमत अन्य जानकारी को फॉर्म में सब्मिट करना होगा।
- इसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए आपको UIDAI सेंटर पर विजिट करना होगा।
- आधार सेंटर पर बच्चे और अपनी पूरी जानकारी को वेरिफाई करना होगा। इस तरह बाल आधार बन जाएगा।