Stock Market: बीएसई सेंसेक्स फिर से 63,000 के स्तर पर पहुंच गया है. एनएसई निफ्टी 141.85 अंक चढ़कर 18,641.20 पर था. वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे मजबूत 82.54 पर पहुंच गया.
Stock Market Update: अमेरिकी बाजारों में सकारात्मक रुख और विदेशी कोषों की लिवाली जारी रहने के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर बाजारों में तेजी रही इस दौरान सेंसेक्स ने एक बार फिर 63,000 अंक के महत्वपूर्ण स्तर को हासिल करने में कामयाब हो गया.
ये भी पढ़ें– Apple ने दिया यूजर्स को Shock! 26 जुलाई से बंद होने जा रही है ये सर्विस; तुरंत करें ये काम नहीं तो…
इस दौरान लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 507.22 अंक बढ़कर 63,008.91 के स्तर पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 141.85 अंक चढ़कर 18,641.20 पर था.
सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फाइनेंस में रिकॉर्ड बढ़त दर्ज की गई. मार्च 2023 को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी की कमाई जारी होने से पहले शुक्रवार को IRCTC के शेयर की कीमत में 2% से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई. बीएसई पर स्टॉक 2.37% बढ़कर 639.15 रुपये हो गया.
ये भी पढ़ें– Income Tax: आईटीआर भरने वालों के लिए आ गया बड़ा अपडेट, अब ये फॉर्म भरना है काफी जरूरी, वरना…
दूसरी ओर पावर ग्रिड और एचसीएल टेक्नोलॉजीज में गिरावट हुई. सन फार्मा में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है और आज के सत्र में यह सबसे बड़ी फिसड्डी है.
शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 35015 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 071 प्रतिशत उछलकर 77.50 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें– गुम हो गया है आधार और नंबर भी याद नहीं, नो टेंशन, घर बैठे ऐसे मिलेगा दोबारा
डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे चढ़कर 82.54 पर
घरेलू और वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के साथ ही विदेशी कोषों की लिवाली के चलते रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह पैसे बढ़कर 82.54 पर पहुंच गया.
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 8257 पर मजबूती के साथ खुला और बढ़त दर्ज करते हुए 82.51 के स्तर पर पहुंच गया बाद में यह पिछले बंद भाव से छह पैसे की तेजी के साथ 82.54 पर कारोबार कर रहा था.
रुपया शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 8260 पर बंद हुआ था.
ये भी पढ़ें– एक नहीं…3 स्मार्टफोन्स के साथ Tecno Camon 20 ने ली मार्केट में एंट्री, कलर-डिजाइन के साथ फीचर्स भी हैं धांसू
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 फीसदी गिरकर 104.18 पर आ गया.
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.69 फीसदी बढ़कर 77.48 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 35,015 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.