Chamkila Teaser : टीजर की शुरुआत पंजाब के एक गांव से होती है, जहां अमर सिंह चमकिला के लुक में एक्टर दिलजीत दोसांझ नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें– IPL Final 2023: धोनी की टीम CSK के जीतते ही सारा अली ने किया यूं सेलिब्रेट, यूजर्स बोले-दीदी बेवफा निकलीं
Chamkila : पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ का टीजर आज (30 मई) सोशल मीडिया पर रिलीज हो गया. दिलजीत की फिल्म ‘चमकीला’ में 90 के दशक के पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की लाइफ को दिखाया गया है, जिन्हें कुछ बदमाशों द्वारा गोली मार दी गई थी. फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया है और दिलजीत दोसांझ, अमर सिंह चमकिला की भूमिका निभाते नजर आएंगे. वहीं, एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा, चमकीला की पत्नी अमरजोत कौर की भूमिका निभा रही हैं. 1988 में महज 27 साल की उम्र में चमकिला और अमरजोत को गोली मार दी गई थी.’
ये भी पढ़ें– फंकी बैग लिए एयरपोर्ट पर दिखे अक्षय कुमार, लगी है LED डिस्प्ले, खरीदने में 1 महीने की सैलरी भी पड़ जाएगी कम
टीजर की शुरुआत पंजाब के एक गांव से होती है, जहां अमर सिंह चमकिला के लुक में एक्टर दिलजीत दोसांझ नजर आते हैं. टीजर में दिलजीत, चमकीला के लुक में जबरदस्त नजर आ रहे हैं. उन्होंने चमकीला के समय के फैंस को पुराने दिनों की याद दिला दी. सोशल मीडिया पर टीजर जमकर वायरल हो रहा है. फिल्म अगल साल 2024 में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. ये पहली बार है जब दिलजीत दोसांझ किसी फिल्म में बिना पगड़ी नजर आएंगे.
कौन थे अमर सिंह चमकीला ?
ये भी पढ़ें– Adipurush के लिए कृति सेनन हर जतन करने को तैयार, रिलीज से पहले पहुंची माता सीता के मंदिर, सादगी से जीता दिल
अमर सिंह चमकिला का जन्म 21 जुलाई 1960 को हुआ था और उन्हें बचपन से ही गाना पसंद था. उन्होंने एक कपड़ा मिल में काम किया और गाने भी लिखे. चमकीला ने जब अपने लिखे गानों को गाना शुरू किया तो उनका जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगा. अपने छोटे से सिंगिंग करियर में उन्होंने कई सुपरहिट गाने गाए. अपने सबसे पॉपुलर सॉन्ग ‘तकु ते तकुआ’ के बाद तो हर कोई सिर्फ उनके ही गाने सुनने लगा था. उनकी प्रसिद्धि से डरकर कुछ लोगों ने उनकी गोली मारकर हत्या करवा दी थी. वह पंजाब के गांवों में ‘चमकीला’ नाम से हिट हो गए. उन्होंने कई फीमेल सिंगर्स के साथ भी गाने गाए, लेकिन अमरजोत कौर के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया.