अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही बारिश जारी है। ठंडी हवाओं के साथ बारिश से तापमान भी गिर गया है। बुधवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए थे जिससे बाद में तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से आम जनजीवन खासा प्रभावित हुआ है।
जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा: जिले में सुबह से ही बारिश जारी है। ठंडी हवाओं के साथ बारिश से तापमान भी गिर गया है। बुधवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए थे। थोड़ी देर बाद काले बादल छाने लगे। जिससे बाद तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से आम जनजीवन खासा प्रभावित हुआ है। वहीं इसके बाद जिले का अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें– धांसू AMOLED डिस्प्ले और 64MP+2MP डुअल कैमरा वाले IQOO Z7s 5G फोन की SALE शुरू, Amazon दे रहा जबरदस्त ऑफर
बदलते मौसम को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट
बारिश को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग भी अलर्ट हो गया है। कोसी, रामगंगा नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है। कोसी बैराज का जलस्तर 1134.20 मीटर, रामगंगा का जलस्तर 922.25 मी दर्ज किया गया है। जिले के सभी हिस्सों में रुक-रुककर बारिश होना जारी है।
आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। आपदा कंट्रोल रूम को सक्रिय कर दिया गया है। मौसम का मिजाज ऐसा ही बने रहेगा। रुक-रुककर बारिश का होना जारी रहेगा।