19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 83.50 रुपये कटौती की गई है. दिल्ली में नॉन डोमेस्टिक गैस सिलेंडर के दाम अब 1773 हो गए हैं.
देश में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम सस्ते हो गए हैं. 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 83.50 रुपये कटौती की गई है. दिल्ली में नॉन डोमेस्टिक गैस सिलेंडर के दाम अब 1773 हो गए हैं. घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, राज्य द्वारा संचालित तेल बाजार कंपनियों (ओएमसी) ने वाणिज्यिक तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) की कीमतों में संशोधन किया है और घरेलू रसोई गैस की दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. जबकि नई दिल्ली में एलपीजी की कीमत 83.50 रुपये से घटाकर 1773 रुपये प्रति सिलेंडर 1856.50 रुपये प्रति सिलेंडर कर दी गई है.
ये भी पढ़ें– पति-पत्नी के लिए IRCTC का बढ़िया पैकेज! मात्र 7000 रुपए में घूम सकते हैं ऊटी, इससे सस्ता प्लान आपका भी न बने
कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1875.50 रुपये हो गई है. मुंबई के लिए कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1725 रुपए हो गई है. चेन्नई में यह अब 1937 रुपए है. वाणिज्यिक और घरेलू दोनों एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में हर महीने की पहली तारीख को संशोधन किया जाता है. नई दरें आज से लागू हों गई है.
ये भी पढ़ें– BSNL का सबसे सस्ता रिचार्ज! सिर्फ 22 रुपये में 90 दिनों की मौज, हजारों की होगी बचत
तेल विपणन कंपनियों ने आखिरी बार मई में घरेलू रसोई गैस की कीमतों में बदलाव किया था. मौजूदा समय में नई दिल्ली में घरेलू रसोई गैस की कीमत 1,003 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर है. कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में दरें क्रमशः 1,029 रुपये, 1,002.5 रुपये और 1,018.5 रुपये हैं