Vivo ने V29 सीरीज का पहला स्मार्टफोन Vivo V29 Lite 5G लॉन्च कर दिया है. वीवो के इस नए स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले है और घुमावदार किनारे और 120Hz रिफ्रेश रेट है. स्मार्टफोन क्वालकॉम के ऑक्टा-कोर चिपसेट पर चलता है और इसमें ट्रिपल-कैमरा सेटअप है. हैंडसेट में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 16MP का सेल्फी कैमरा, 5G कनेक्टिविटी और पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP54 रेटिंग है.
ये भी पढ़ें– भारत में सस्ता हुआ वीवो का यह बजट फोन, जानें नई कीमत और स्पेसिफिकेशन
Vivo V29 Lite 5G कीमत और उपलब्धता
Vivo V29 Lite 5G को दो रंगों डार्क ब्लैक और समर गोल्ड रंग में लॉन्च किया गया है. ये सिर्फ एक ही वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज कॉफिगरेशन में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत करीब 31,900 रुपये है. स्मार्टफोन अब प्री-सेल के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 15 जून से शुरू होने वाली है. यह डिवाइस दो साल की वारंटी के साथ आता है.
जो लोग 1 जून से 14 जून के बीच स्मार्टफोन को प्री-ऑर्डर करते हैं, उन्हें CZK 1,499 (लगभग 5,700 रुपये) कीमत वाला Vivo TWS 2e ईयरबड मुफ्त में मिलेगा. अभी तक, वीवो ने अभी तक डिवाइस की वैश्विक और भारतीय उपलब्धता के विवरण का खुलासा नहीं किया है.
ये भी पढ़ें– खत्म हुआ इंतज़ार, भारत में इस दिन आ रहा है OnePlus का सबसे प्रीमियम एडिशन फोन, खूबसूरत है लुक
Vivo V29 Lite 5G फीचर्स
Vivo V29 Lite 5G में 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें फुल एचडी+ रेजोल्यूशन, घुमावदार किनारे और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है. डिस्प्ले पैनल में 2160Hz पल्स विड्थ मॉड्यूलेशन (PWM) आई प्रोटेक्शन, 1,300 निट्स तक ब्राइटनेस और DCI-P3 कलर गैमट है. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. डिवाइस स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से चलता है जो 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ है पेयर किया गया है. स्मार्टफोन शीर्ष पर फनटच ओएस 13 त्वचा के साथ एंड्रॉइड 13 ओएस के साथ आता है.
V29 लाइट 5G की अन्य प्रमुख विशिष्टताओं में 64MP ट्रिपल-कैमरा सेटअप, 16MP का सेल्फी कैमरा, 5G, 5,000mAh की बैटरी, 44W फास्ट चार्जिंग और धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP54 रेटिंग शामिल हैं. डिवाइस को दो प्रमुख Android OS अपग्रेड और तीन साल के सुरक्षा अपडेट प्राप्त करने का भी वादा किया गया है.
ये भी पढ़ें– एक नहीं…3 स्मार्टफोन्स के साथ Tecno Camon 20 ने ली मार्केट में एंट्री, कलर-डिजाइन के साथ फीचर्स भी हैं धांसू
Vivo V29 Lite 5G स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: 6.78-inch AMOLED डिस्प्ले, फुल HD+ रिजोल्यूशन , पंच होल कटआउट, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2160Hz पल्स विड्थ मॉड्यूलेशन (PWM), 1,300 निट्स तक ब्राइटनेस, DCI-P3 कलर गामुट.
प्रोसेसर : Adreno 619 GPU के साथ Qualcomm’s octa-core Snapdragon 695 SoC.
RAM, स्टोरेज : 8GB, 128GB स्टोरेज.
स्टोरेज : Android 13 OS के साथ FuntouchOS 13.
रियर कैमरा : 64MP प्राइमरी कैमरा, OIS, 2MP बूकेह लेंस , 2MP मैक्रो सेंसर .
सेल्फी कैमरा : 16MP.
बैटरी : 5,000mAh, 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट .
अन्य फीचर : इन- डिस्प्ले फिंगरप्रिंंट सेंसर, IP54 रेटिंग, 5G कनेक्टिविटी.