All for Joomla All for Webmasters
टेक

WhatsApp ने लांच किया Global Security center, आपको रखेगा स्कैमर्स से सुरक्षित

whatsapp

रोजमर्रा की जिंदगी में WhatsApp का यूज तेजी से बढ़ रहा है. इसके साथ ही स्कैम का खतरा भी दोगुनी तेजी से बढ़ रहा है. इसी को ध्यान में रखकर WhatsApp समय-समय पर सिक्योरिटी फीचर लॉन्च करता है.

ये भी पढ़ें:- वाॅट्सऐप ने की बड़ी कार्रवाई, स्पैम और धोखाधड़ी से जुड़े 74 लाख से ज्यादा अकाउंट किए बंद

नई दिल्ली. मेटा की सब इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप कंपनी WhatsApp ने यूजर्स की सिक्योरिटी के लिए ‘Global Security center’ लॉन्च किया है. इस फीचर्स के जरिए WhatsApp यूजर्स को सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिए जानकारी मिलेगी. WhatsApp के इस सिक्योरिटी फीचर में यूजर्स को हिंदी और इंग्लिश के साथ 10 भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा. आइए जानते हैं ‘Global Security center’ फीचर के बारे में….

WhatsApp ने गुरुवार को ‘Global Security center’ पेज लॉन्च किया है. इस पेज में सिरिटी फीचर्स के बारे में जानकारी दी है. जिसके जरिए WhatsApp यूजर्स को सेफ्टी फीचर्स के साथ इन बिल्ट फीचर्स की जानकारी मिलेगी. साथ ही WhatsApp खुद की सेफ्टी कंट्रोल कर सकेगा.

ये भी पढ़ें:- कमरे को सिनेमा घर बनाने आया सबसे सस्ता Google TV! तगड़ा साउंड और डिजाइन जबरदस्त

हिंदी, इंग्लिश के साथ ये भाषा भी सपोर्ट
WhatsApp का नया सिक्योरिटी सेंटर पेज 10 भारतीय भाषा को सपोर्ट करेगा. इसमें आपको हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, बंगाली, मराठी, उर्दू और गुजराती भाषा शमिल हैं. इसका मकसद ये है कि यूजर किसी भी भाषा का हो उसे इसका फायदा मिल सके.

‘Global Security center’ पेज पर मिलेगी ये जानकारी
WhatsApp के इस पेज पर यूजर्स को पर्सनल चैट को लॉक करने की जानकारी मिलेगी. इस फीचर में Disappearing Messages और टू-स्टेप वेरिफिकेशन की जानकारी मिलेगी. साथ ही फेक अकाउंट और स्कैमर्स को पहचानने में मदद मिलेगी, ताकि आप किसी भी स्‍कैमर्स के चक्‍कर में न पड़ें और आपका अकाउंट सुरक्षित रहे.

ये भी पढ़ें:- Apple WWDC 2023 इवेंट में Reality Pro हेडसेट हो सकता है अनाउंस, मिल सकते हैं ये दमदार फीचर्स

कैसे एक्सिस करें Global Security center
WhatsApp के इस पेज को ओपन करने के लिए आपको www.whatsapp.com/security पर एक्सिस करना होगा. जहां आपको सिक्योरिटी और प्राइवेसी की पूरी जानकारी मिलेगी. इसके अनुसार, आप अपने वाट्सऐप पर इस फीचर का इस्‍तेमाल कर सकते है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top