पिछले वित्त वर्ष के लिए आयकर विभाग ने आईटीआर फाइल करने के लिए अलग-अलग फॉर्म को ऑनलाइन भरने की सुविधा शुरू कर दी है। आगर आप भी आईटीआई फाइल करने वाले हैं तो पहले जान लीजिए आपके लिए कौन सा फॉर्म सही है।
नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क: वित्त वर्ष 23 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने की आखिरी तारिख 31 जुलाई है। इसके लिए आयकर विभाग ने आईटीआर 1,2,3 और 4 को ऑनलाइन दाखिल करने की सुविधा दी है। यह चारों फॉर्म अलग-अलग व्यक्तियों के लिए हैं।
ये भी पढ़ें– FD से होने वाली कमाई के लिए ये फॉर्म है जरूरी! कब और क्यों भरना है जरूरी, क्या होगा फायदा
यदि सभी स्रोतों से आपकी कुल आय बेसिक छूट की सीमा से अधिक है, तो आपको अनिवार्य रूप से अपना आईटीआर दाखिल करना होगा। लेकिन आयकर विभाग के इन चार फॉर्म में से आपके लिए कौन से फॉर्म हैं और इन फॉर्म का क्या मतलब होता है आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं।
सही फॉर्म चुनना क्यों जरूरी?
आईटीआर फाइल करते वक्त सबसे जरूरी काम होता है अपने लिए फॉर्म चुनना क्योंकि गलत फॉर्म चुनने से आपकी फाइलिंग गलत हो जाती है जिससे आयकर विभाग द्वारा आपका फॉर्म खारिज कर दिया जाता है।
आमतौर पर लोग आईटीआर फाइल करते वक्त गलत फॉर्म का चयन कर लेते हैं। आपको बता दें कि आपके लिए कौन सा फॉर्म सही है यह आपके इनकम और वो इनकम किस प्रकार से आता है इसपर निर्भर करता है।
ये भी पढ़ें– PM Kisan: चालू है पंजीकरण, लेने हैं सालाना 6,000 रुपये तो कराएं रजिस्ट्रेशन, ऑफिस के चक्कर काटने की नहीं है जरूरत
किसके लिए है फॉर्म 1?
यदि आप एक वेतनभोगी व्यक्ति हैं तोआपके लिए फॉर्म 1 है। यह फॉर्म साधारण निवासी व्यक्ति (हिंदू अविभाजित परिवार नहीं) द्वारा दायर किया जा सकता है, जिसकी आय 50 लाख रुपये तक है। इस कुल आय में वेतन या पेंशन से आय, एक घर की संपत्ति से आय, अन्य स्रोतों से आय जैसे कि बैंक खाते से ब्याज शामिल है।
किसके लिए है फॉर्म 2?
यदि आपके पास वेतनभोगी आय और निवेश से पूंजीगत लाभ दोनों हैं तो आपके लिए फॉर्म 2 है। 50 लाख रुपये से अधिक की कुल आय वाले व्यक्ति और हिंदू अविभाजित परिवार आईटीआर-2 फाइल कर सकते हैं।
किसके लिए है फॉर्म 3?
व्यवसाय या पेशे से आय वाले व्यक्तियों और हिंदू अविभाजित परिवार के लिए, या किसी फर्म में साझेदारी रखने वाला व्यक्ति आईटीआर-3 दाखिल कर सकता है।
ये भी पढ़ें– Free Aadhaar Update: जल्दी करें, हाथ से निकल जाएगा मौका; फ्री में अपडेट कर सकते हैं आधार, लेकिन एक शर्त के साथ…
किसके लिए है फॉर्म 4?
आईटीआर फॉर्म 4 बड़ी संख्या में छोटे और मध्यम करदाताओं के लिए है।