All for Joomla All for Webmasters
टेक

मिड-रेंज फोन की कीमत में आ गया धांसू लैपटॉप, दमदार हैं फीचर्स, 9 जून को होगी पहली सेल

Infinix InBook X2 Slim को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि इसका वजन 1.24 किलोग्राम है. ये लाइटवेट एल्युमिनियम अलॉय-बेस्ड मेटल बॉडी का बना हुआ है. इसे Intel Core i3, Intel Core i5 और Intel Core i7 वाले तीन प्रोसेसर वेरिएंट में उतारा गया है

इस लैपटॉप को ब्लू, ग्रीन, ग्रे और रेड कलर ऑप्शन में उतारा गया है. इसके Intel Core i3 प्रोसेसर के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 29,990 रुपये और 512GB वेरिएंट की कीमत 31,990 रुपये रखी हई है. ग्राहक 2,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद इन वेरिएंट्स को क्रमश: 27,990 रुपये और 30,990 रुपये में खरीद पाए.

इसी तरह Intel Core i5 प्रोसेसर के 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 38,990 रुपये और 16GB + 1TB वेरिएंट की कीमत 40,990 रुपये रखी गई है.

वहीं, Intel Core i7 प्रोसेसर के 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 48,990 रुपये और 16GB + 1TB वेरिएंट की कीमत 50,990 रुपये रखी गई है. इन सभी वेरिएंट्स की बिक्री फ्लिपकार्ट से 9 जून से होगी. फिलहाल कंपनी ने i5 और i7 मॉडल्स पर किसी डिस्काउंट की जानकारी नहीं दी है.

Infinix InBook X2 Slim के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 14-इंच (1920 x 1080 पिक्सल) फुल HD डिस्प्ले दिया गया है. इस लैपटॉप में 11th Gen Intel प्रोसेसर्स दिए गए हैं. Intel Core i3 (1115G4) प्रोसेसर को Intel UHD ग्राफिक्स और Intel Core i5 (1155G7) और Intel Core i7 (1195G7) प्रोसेसर को Iris Xe ग्राफिक्स के साथ पेयर किया गया है

Infinix InBook X2 Slim में Windows 11 OS प्री-इंस्टॉल्ड मिलेगा. इस लैपटॉप में डुअल-स्टार LED फिल लाइट्स के साथ 720p HD वेबकैम दिया गया है. इस लैपटॉप में 5W PD 3.0 USB Type-C फास्ट चार्जिंग के साथ 50Wh लिथियम पॉलीमर बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6 और Bluetooth v5.1 का सपोर्ट दिया गया है. (Image- Flipkart)

साथ ही इसमें दो USB टाइप-सी पोर्ट्स, दो USB 3.0 पोर्ट्स, एक HDMI 1.4. 3.5mm ऑडियो जैक और एक SD कार्ड स्लॉट दिया गया है. इन सबके अलावा इसमें इनबिल्ट डिजिटल माइक्रोफोन के साथ DTS-सपोर्टेड स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top